Gondaपरसपुर

शिविर लगाकर विद्युत सम्बन्धी समस्त समस्या का कराया जा रहा निदान

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

परसपुर गोण्डा।। नगर पंचायत परसपुर में विद्युत उपभोक्ताओं को विशेष जानकारी अवगत कराने के लिये “विद्युत उपभोक्ता पहचान व समाधान पखवाड़ा”के तहत एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

IMG_COM_20230613_0209_43_1301

IMG_COM_20230613_0209_43_1301

IMG_COM_20230629_1926_36_5501

IMG_COM_20230629_1926_36_5501

उपखण्ड अधिकारी अमित मौर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के मंशानुरूप “विद्युत उपभोक्ता पहचान व समाधान पखवाड़ा” के तहत लगाये गए उक्त शिविर भुगतान न होने पर विद्युत विच्छेदन की पूर्व जानकारी, बिल सम्बन्धी समस्त जानकारी,शिकायतों का त्वरित निस्तारण, बिल भुगतान की बेहतर सुविधा, विद्युत बाधित होने की जानकारी, एवं विद्युत कैम्प की जानकारी समेत अन्य विभागीय जानकारी की अपडेट पाने के लिये केवाईसी के माध्यम से मोबाईल नम्बर अपडेट किया जा रहा है। वहीं विद्युत बिल,मीटर रीडिंग, सहित अन्य किसी भी समस्या का तुरंत निस्तारण करने की व्यवस्था शिविर में की गई है।उन्होंने बताया कि विद्युत उपकेन्द्र परसपुर में एक फरवरी से 15 फरवरी तक लगातार विभिन्न जगहों पर कैम्प लगाकर उक्त सुविधाएं उपभोक्ताओं को दी जा रही है।

इस अवसर पर रमेश यादव,सन्तोष सिंह, अजय सिंह,सन्तोष सिंह सेकेण्ड, रामलाल,समेत अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Tags

samachar

"ज़िद है दुनिया जीतने की" "हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं"
Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: