Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 10:38 am

लेटेस्ट न्यूज़

विष्णु सरगरा को उनके द्वारा प्रदत्त सेवा कार्यों के लिए बर में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया

41 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

जोधपुर। सरगरा समाज की ओर से महाबली सेना के चीफ विष्णु सरगरा को उनके द्वारा प्रदत्त सेवा कार्यों के लिए बर में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

बर ग्राम पंचायत में श्री खेताराम चौहान परिवार की ओर से आयोजित समारोह में विष्णु सरगरा को राजस्थान कक्षा 10वीं पाठ्यपुस्तक, शोद्ध श्री पुस्तक और धरोहर राजस्थान सामान्य ज्ञान में जातिय टिप्पणीया हटवाकर समाज का गौरव एवं वर्चस्व बढ़ाने, रोहट निवासी समाज बंधु मरीज को ऑक्सीजन की आवश्यकता पर सिफारिश कर ऑक्सीजन मशीन की व्यवस्था करवाने और नाबालिग बालिका बिलाड़ा गुमशुदगी प्रकरण में कानूनी कार्यवाही करवा कर पीड़ित परिवार को अपनी बेटी से मिलवाने के साथ ही निस्वार्थ सेवा परमो धर्म के ध्येय से कार्य करने पर समस्त सरगरा समाज की ओर से जैतारण पट्टी आठ एरिया के अध्यक्ष आदरणीय पारसराम मोहरा कला, केसाराम, मुकेश की और से साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मेगडदा-रोड स्थित हरि ओम नगर में रामदेवरा व सालेसर बालाजी की दूसरी धाम के महाराज ने आशीर्वाद स्वरुप विष्णु सरगरा को समाज के हित और उत्थान में कार्य करने, मृत्यु भोज जैसी सामाजिक कुरीतियों को नष्ट करवाने और नशामुक्त समाज बनाने के लिए कार्य दिया जिसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा भाव से कार्य करने का भरोसा दिलाया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़