Explore

Search
Close this search box.

Search

8 January 2025 2:59 am

लेटेस्ट न्यूज़

पराक्रम दिवस ; नेताजी की जयंती पर बच्चों की मनोहारी प्रस्तुति और मानव श्रृंखला के दौरान अनुशासन की चर्चा VEDIO

37 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

सलेमपुर(देवरिया)। आज नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु विशाल मानव श्रृंखला का आयोजन भी किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ संभावना मिश्रा एवं उपप्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्पांजलि कर किया गया तत्पश्चात विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं एवं कुछ छात्र छात्राओं द्वारा पुष्पांजलि किया गया।

 

विद्यालय के उप प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने नेताजी के जीवन की अनेकों कृतियों पर विस्तृत प्रकाश डाला।

उसके पश्चात सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई जिसमे विद्यालय के बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और सड़क सुरक्षा से संबंधित अनेकों नारे जैसे सड़क सुरक्षा,जीवन रक्षा, दुर्घटनाओं से तब बच पाएंगे, जब नियमित सीट बेल्ट लगाएंगे, दुर्घटनाओं से रहना है दूरी, हेलमेट पहनना है जरूरी, आदि लगा रहे थे। इस बीच सभी बच्चे एक दूसरे का हाथ पकड़े एक विशाल मानव श्रृंखला भी बनाए रहे।

इसके पश्चात विद्यालय में छोटे बच्चों के भाषण, पेंटिंग प्रतियोगिता, स्टोरी टेलिंग, पोयम रेसिटेशन इत्यादि के कार्यक्रम हुए। इसी क्रम में यातायात सुरक्षा पर बच्चो ने बड़ी ही मनोहारी प्रस्तुति की, जिस पर तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा ऑडिटोरियम गूंज उठा। नन्हें मुन्ने बच्चो के पोस्टर मेकिंग द्वारा भी अनेकों संदेश देने के प्रयास किए गए थे।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=PYnn85j-Mk0[/embedyt]

विद्यालय के प्रबंधक डॉ श्री प्रकाश मिश्र इस कार्यक्रम में नही आ सके परन्तु नन्हें मुन्ने बच्चों के क्रियात्मक एवं मनोहारी प्रस्तुति पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उनके उत्साहवर्धन हेतु साधुवाद दिए।

मानव श्रृंखला में सभी विद्यालयों के छात्र छात्राएं, जिसमे सेंट जेवियर्स स्कूल, सेंट पॉल, आर एल एकेडमी,बापू इंटर कॉलेज, रैनाथ पी जी कॉलेज, सभी प्राइमरी स्कूल, मिडिल स्कूल के बच्चे मानव श्रृंखला में उपस्थित थे।

सलेमपुर के उपजिलाधिकारी अरुण कुमार वर्मा, तहसीलदार मिश्री सिंह चौहान, नायब तहसीलदार डॉ भागीरथी सिंह, सीओ आनंद, के अलावा अन्य सभी विद्यालयों के अध्यापक, अध्यापिकाएं, पुलिस प्रशासन तथा लेखपाल आदि भी उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़