फोम के गोदाम में लगी आग, लाखों की क्षति

71 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट

सलेमपुर। स्थानीय नगर के सोनबरसा मोड़ पर स्थित रामनिवास गुप्ता निवासी भटनी के मकान में शाम लगभग 6 बजे बिजली की शॉर्टसर्किट से फोम की गोदाम में आग लग जाने से जहाँ अफरा तफरी मच गई।वही इस अग्निकांड में लाखों रुपये की क्षति होने की अनुमान लगाया जा रहा है।

आग की सूचना पर मौके पर हजारों लोग इकठा हो गए तथा मौके पर पहुँची दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने घंटो प्रयास कर आग पर काबू किया।

बताते है कि भटनी निवासी रामनिवास गुप्ता की तीन मंजिला मकान है जिसमे कई लोग किराए पर रहते है।इसी मकान में नीचे किसी ने फोम का गोदाम किराए पर लिया है।शाम को अचानक बिजली की शॉर्टसर्किट से फोम में आग पकड़ लिया और मकान धूं धूं करके जलने लगी। आग से निकली तेज धुंआ और लपटों से अफरा तफरी मच गई और धुंआ से पूरा क्षेत्र अंधेरा हो गया।

सूचना पर स्थानीय पुलिस दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ पहुँची और घंटो प्रयास के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया।वैसे इस घटना में किसी के जलने और हताहत होने की समाचार लिखे जाने तक कोई सूचना नही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top