google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
मथुरा

सांसद हेमामालिनी ने केएम हॉस्पिटल में किया प्राइवेट विंग का उद्घाटन

ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट

IMG_COM_20230103_1524_36_3381

IMG_COM_20230103_1524_36_3381

IMG_COM_20230125_1248_01_6843

IMG_COM_20230125_1248_01_6843

IMG-20230311-WA0000

IMG-20230311-WA0000

DOC-20230315-WA0001.-1(4465366760430)

DOC-20230315-WA0001.-1(4465366760430)

DOC-20230315-WA0001.-32(4466908217200)

DOC-20230315-WA0001.-32(4466908217200)

सौंख। बुधवार को के0 एम0 मेडीकल हॉस्पीटल पालीडूंगरा सोंख रोड मथुरा मे प्राइवेट विंग का उद्घाटन सांसद हेमा मालिनी जी के कर कमलों द्वारा किया गया।

इस दौरान उन्होंने कॉलेज के चेयरमैन किशन चौधरी कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर पीएन भिसे, व हॉस्पिटल डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ अजय अग्रवाल के साथ हॉस्पिटल की समस्त ओपीडी में बैठे सभी विभाग के कंसलटेंट के साथ मुलाकात की। अस्पताल में दी जाने वाली सुविधाएं के बारे में जानकारी ली। इसके उपरांत उन्होंने हॉस्पिटल में न्यूरो आईसीयू, आई सी यू ,आई सीसीयू , में भी मरीजों का हाल जाना और अस्पताल द्वारा दी जा रही उत्कृष्ट सेवाओं के लिए कॉलेज के चेयरमैन व समस्त स्टाफ को बधाई दी। 

सांसद जी ने हॉस्पिटल में नवनिर्मित प्राइवेट विंग जिसमें डीलक्स ,सुपर डीलक्स, व सेमीडीलक्स रूम्स अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस का अपने कर कमलों द्वारा उद्घाटन किया । उन्होंने कॉलेज के चेयरमैन व उनकी धर्मपत्नी संजू चौधरी को हार्दिक बधाई भी दी इसके उपरांत के कॉलेज के छात्र छात्राओं के साथ फोटोग्राफी की गयी।

इस मौके पर कॉलेज के चेयरमैन किशन चौधरी ने बताया की हॉस्पिटल हमेशा से अपनी उत्कृष्ट सेवाएं पूरे ब्रिज आगरा मंडल में भरतपुर के मरीजों के लिए दे रहा है। इसके साथ अब केम हॉस्पिटल में मरीजों के लिए निजी डीलक्स सुपर डीलक्स आधुनिक सुविधाओं से लैस प्राइवेट बैंक का भी आज माननीय सांसद जी द्वारा शुभारंभ किया गया है। 

Tags

samachar

"ज़िद है दुनिया जीतने की" "हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं"
Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: