इरफान अली की रिपोर्ट
देवरिया। नेहरू युवा केन्द्र देवरिया के तत्वधान में युवाओं के आदर्श व प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस एवं सप्ताह कार्यक्रम के निमित्त गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को विकास खण्ड लार के अंतर्गत ग्राम पंचायत सजाव में संचालित पी0 सी0 एम0 कोचिंग संस्थान में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक देवव्रत पाण्डेय के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष शिवम पाण्डेय के द्वारा युग पुरुष स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डायरेक्टर सुनील कुमार कुशवाहा ने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा के अनंत आकाश में देदीप्यमान नक्षत्र के रूप में जगमगाते स्वामी विवेकानंद का व्यक्तित्व केवल भारत ही नहीं अपितु समूचे विश्व के लिए प्रेरणास्पद रहा है। उन्होंने एक ओर जहां समूचे विश्व में समृद्ध भारतीय ज्ञान परंपरा की पताका फहराई,वहीं दूसरी ओर लंबे अर्से से गुलामी का दंश झेल रहे, हीन भावना ग्रस्त देशवासियों को जगाकर उनमें आत्मगौरव के भाव की पुनर्प्रतिष्ठा की। उनमें परंपरा और आधुनिकता,प्राच्य और पाश्चात्य, देशज और वैश्विक, सिद्धांत और व्यवहार तथा विज्ञान और अध्यात्म का दुर्लभ संयोग एक साथ देखने को मिलता है। स्वामी विवेकानंद का व्यक्तित्व एवं कृतित्व समग्र भारतीयता का उत्कृष्टतम प्रतिमान है।
स्वामी विवेकानंद की सार्वकालिक प्रासंगिकता को देखते हुए ही भारत सरकार ने उनके जन्म दिवस 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मान्यता दी है।
राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक देवव्रत पाण्डेय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद मानते थे कि लक्ष्य चाहे भौतिक हों या आध्यात्मिक, उनकी प्राप्ति के लिए अच्छे स्वास्थ्य एवं मजबूत शरीर का होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा है कि शारीरिक दुर्बलता, हमारे कम से कम एक तिहाई दुखों का कारण है।
200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया
200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रियंका कुशवाहा, द्वितीय स्थान सुनिधि कुशवाहा व तृतीय स्थान खुशी कुशवाहा विजेता रही।
उक्त अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राहुल मल्ल, युवती मण्डल अध्यक्ष प्रिति कुशवाहा, रानी, निशा, पूजा, नेहा,आंचल,शिखा, अतुल कुशवाहा, अभिषेक, मुकेश, अमित कुमार, हीरा सिंह, अनिल मौर्या,शैलेश कुशवाहा समेत अनेक युवाओं व युवतियों की उपस्थिति रही।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."