टिक्कू आपचे की रिपोर्ट
इंस्टाग्राम पर स्क्रॉल करते हुए आपको उर्फी जावेद के वीडियोज दिख ही जाते होंगे। उनकी ड्रेसेस इतनी ज्यादा हटकर होती हैं कि देखने वाला बस देखता रह जाता है। कुछ यजूर्स कहते हैं कि उर्फी कुछ भी पहन सकती हैं, तो कुछ बोलते हैं उर्फी का फैशन जितना एक्सपेरिमेंटल है, उतना ही शॉकिंग भी है। खैर, ऐसे यूजर्स भी हैं जिन्हें उर्फी की अतरंगी ड्रेसेस देखकर हंसी आती है। पर भैया… इन दिनों एक बंदे की इंस्टा Reels खूब चर्चा में है। दरअसल, बंदे ने एक ऐसा कारनामा किया है जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी। जी हां, उसने उर्फी की ‘कपड़ों की अलमारी’ खोल दी। फिर क्या… उसमें ऐसी-ऐसी ड्रेसेस निकली कि आप पूरा वीडियो देखे बिना नहीं रह पाएंगे।
यह वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल chimkandian से साझा किया गया था, जो यूजर्स के बीच पॉपुलर हो गया है। इस क्लिप को शेयर करते हुए लिखा गया – चल क्या रहा है..। बता दें, खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 5 लाख 85 हजार से ज्यादा लाइक्स और 57 लाख व्यूज मिल चुके हैं। जबकि यूजर्स लगातार इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा कि आपने गलत आलमारी में हाथ डाल दिया, वहीं अन्य ने लिखा-ओएमजी उर्फी दीदी। जबकि अधिकतर यूजर्स वीडियो देखने के बाद अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."