तीन वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी पूरी नहीं हो सकी मुकदमे की विवेचना

67 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

कर्नलगंज, गोण्डा। कप्तान द्वारा जिले के समस्त थानों की पुलिस को लंबित विवेचनाओं को पूर्ण करने का भले ही निर्देश दिया गया है। उसके बावजूद भी तीन वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी एक मुकदमे की विवेचना पूर्ण नहीं हो सकी है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर विवेचना पूर्ण कराये जाने की मांग की है।

मामला कोतवाली कर्नलगंज के अन्तर्गत ग्राम बालपुर हजारी से जुडा है। यहां के निवासी राजेश कुमार यादव ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि उसकी तहरीर पर मार्च 2019 में 12 लोगों के विरुद्ध जालसाजी सहित विभिन्न धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। जिसे तीन वर्ष से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक विवेचना पूर्ण नहीं की गई है। संबंधित मुकदमे के विवेचक द्वारा विवेचना पूर्ण करने की कार्रवाई नहीं की जा रही है।

इस संबंध में प्रभारी कोतवाल शादाब आलम ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। फिर भी इतने दिन पूर्व का मामला है तो शायद पुनः विवेचना का मामला हो सकता है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top