सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
देवरिया। सिविल जज (सी०डि0) कक्ष सं० 18 /सदस्य भर्ती/परीक्षा समिति विवेक कुमार सिंह ने बताया है कि उच्च न्यायालय, इलाहाबाद एवं शासनादेश के अन्तर्गत कार्यालय जनपद न्यायाधीश में अंशकालिक स्वच्छकार रू० 6000/- प्रतिमाह नियत पारिश्रमिक पर संविदा के आधार पर नियुक्त किए जाने हेतु अनुमति प्रदान की गयी है। जो व्यक्ति कक्षा 06 उत्तीर्ण है, और स्वच्छकार के पद पर कार्य करने हेतु इच्छुक है, वे निर्धारित प्रारूप पर अपना आवेदन पत्र 15 दिसंबर 2022 सांय 04 बजे तक कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से अवश्य जमा/भेज सकते है।
आवेदन पत्र की शर्तों के विवरण में उन्होंने बताया है कि आवेदक की उम्र 01 जुलाई 2022 को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा कक्षा 06 उत्तीर्ण हो । नियत तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। लिखित अथवा मौखिक परीक्षा हेतु उपस्थित होने पर उन्हें कोई भी यात्रा भत्ता व खुराक भत्ता देय नही होगा।
आवेदक यदि स्वच्छकार के रूप में किसी भी विभाग/कार्यालय में कार्य कर चुका है, तो उसे वरीयता दी जाएगी। इसके समर्थन में प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना अनिवार्य है। आवेदक आवेदन पत्र के साथ शैक्षिक, आवासीय अनुभव एवं जाति प्रमाण पत्र जो स्वयं द्वारा अभिप्रमाणित अथवा किसी राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित हो, अवश्य संलग्न करें। आवेदक इस आशय का शपथ पत्र अवश्य प्रस्तुत करें कि उनके विरूद्ध कोई भी दाण्डिक वाद किसी न्यायालय में लंबित नहीं है और न ही उन्हें किसी भी न्यायालय द्वारा कभी दण्डित किया गया है। स्वच्छकार की पूर्णकालिक नियुक्ति किसी भी दशा में नही की जाएगी, बल्कि संविदा के आधार पर उससे कार्य लिया जाएगा।