आजमगढ़ स्थित क्रास बेली इंटरनेशनल स्कूल के दसवीं व बारहवीं के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। जानिए टॉपर्स के नाम और उनकी उपलब्धियां।
जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 13 मई 2025 को घोषित दसवीं और बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में क्रास बेली इंटरनेशनल स्कूल, आजमगढ़ ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत परिणाम दर्ज किया। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि से विद्यार्थियों, अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधन में खुशी की लहर दौड़ गई।
दसवीं के परिणामों में चमके ये नाम
सबसे पहले बात करें कक्षा दसवीं की, तो छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल की साख को और मजबूत किया।
- हितेष वर्मा ने 96.4% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया।
- वरालिका सिंह 96.0% अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।
- जय चौहान ने 95.2% अंक अर्जित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
- अर्शिका सिंह 93.6% अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहीं।
- आस्था यादव ने 92.8% अंक हासिल कर पांचवां स्थान प्राप्त किया।
बारहवीं के छात्रों ने भी दिखाया दम
इसी क्रम में कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया।
- मोहम्मद साद ने 88.0% अंकों के साथ टॉप किया।
- प्रियांशु विश्वकर्मा 84.0% अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे।
- निशांत यादव ने 83.2% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
- तृप्ति पाण्डेय 81.2% और श्रेया पाण्डेय 81.0% अंकों के साथ क्रमश: चौथे व पांचवें स्थान पर रहीं।
- प्रतिज्ञा पाण्डेय 80.6% और अंशिता सिंह 80.4% अंकों के साथ क्रमशः छठे और सातवें स्थान पर रहीं।
विद्यालय प्रबंधन ने बढ़ाया उत्साह
इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधकारिणी समिति के चेयरमैन श्री बी.एन. राय एवं प्रबंध निदेशक श्री सहर्ष राय (गोल्डी) ने विद्यार्थियों के बीच मिष्ठान वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही उन्होंने इस शानदार उपलब्धि के लिए पूरे स्टाफ को बधाई दी।
प्रबंधक श्रीमती सुधा राय ने भी परिणाम की सफलता का श्रेय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री एस.के. सिंह, कोऑर्डिनेटर श्रीमती राजेश्वरी चौरसिया तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को देते हुए उनका आभार प्रकट किया।
इस तरह, क्रास बेली इंटरनेशनल स्कूल ने 2025 की बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया कि सही दिशा, समर्पित शिक्षक और मेहनती छात्र मिलकर किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं।