दुर्गा प्रसाद शुक्ला की खास रिपोर्ट
श्रद्धा वॉलकर की हत्या को सही ठहराने वाले शख्स को यूपी की बुलंदशहर पुलिस (Bulandshahr Police) ने शुक्रवार (25 नवंबर, 2022) को गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को आरोपी की तलाश थी। आरोपी पर चोरी के पांच मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी शख्स बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद का रहने वाला है। उसका असली नाम विकास (Vikas) है, जबकि वीडियो में उसने अपना नाम राशिद खान (Rashid Khan) बताया था। आरोपी शख्स ने खुद मुस्लिम होने का नाटक किया था और आफताब अमीन पूलावाला का समर्थन किया।
श्रद्धा हत्याकांड पर दिल्ली में एक संवाददाता से बात करते हुए उसने आफताब की हरकत को सही ठहराते हुए कहा कि ऐसी चीजें गुस्से में होती हैं और सिर्फ 35 नहीं, 36 टुकड़े भी हो सकते थे। यह पूछे जाने पर कि क्या वह भी ऐसा कर सकता है। इस सवाल के जवाब में उसने कहा था कि लोग गुस्से में ऐसा करते हैं और यह कोई बड़ी बात नहीं है।
बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा कि विकास का आपराधिक रिकॉर्ड है। उसके खिलाफ बुलंदशहर और नोएडा में चोरी और अवैध हथियार रखने के केस दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद आरोपी शख्स ने कहा कि उसे नहीं पता था कि इस पर इतना बवाल होगा, वरना वो ऐसा नहीं करता।जब उससे पूछा गया कि क्या उसे अपने किए पर पछतावा है, तो उसने कहा ‘मुझे डर है कि मुझे यहां या जेल में मार दिया जाएगा।
बता दें, श्रद्धा वालकर और आफताब पूनावाला लिव-इन-रिलेशनशिप में रहते थे। मुंबई से दिल्ली शिफ्ट होने के कुछ दिन बाद ही दोनों का झगड़ा होने लगा। इसी दौरान आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव के टुकड़े कर उनको फ्रीज में रखा। इसके बाद उसने इन टुकड़ों के 18 दिन तक दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में फेंका। श्रद्धा मर्डर केस का खुलासा छह महीने बाद हुआ। जब श्रद्धा के पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."