आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। विभिन्न अभियोगों में वांछित अन्तर्जनपदीय शातिर जाल-साज व कूट रचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी बैनामा कराने व हत्या का प्रयास करने आदि जैसा जघन्य अपराध करने का मुख्य आरोपी का पुलिस ने गिरफ्तार कर के जेल भेजा है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन मण्डल ने गिरफ्तार करने वाली टीम को उत्साहबर्धन हेतु 25,000/- रूपये के नगद पुरस्कार दिया है।
धोखाधड़ी जान लेवा हमला विस्फोटक अधिनियम कोतवाली नगर गोण्डा से सम्बन्धित वाछित अभियुक्त बृजेश कुमार अवस्थी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर व एस0ओ0जी0 टीम को निर्देश दिये थे।
उक्त निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम की तत्परता से सुरागरसी-पतारसी के दौरान मुखविर खास की सूचना पर वाछिंत अभियुक्त बृजेश कुमार अवस्थी को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है ,उक्त अभियुक्त ने जाल-साज व कूट रचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी बैनामा कराने व हत्या का प्रयास करने आदि जैसा जघन्य अपराध किया था। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन मण्डल द्वारा गिरफ्तार करने वाली कोतवाली नगर व एस0ओ0जी0 टीम को 25,000/- रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड बृजेश कुमार अवस्थी पुत्र स्व0 मुरलीधर अवस्थी निवासी ग्राम भदुआतरहर थाना कोतवाली देहात हालपता म0नं0 1126 कचहरी स्टेशन रोड सिविल लाइन थाना कोतवाली नगर को जेल भेजा गया है। अभियुक्त के खिलाफ में 30 मुकदमा धोखाधड़ी और जान लेवा से सम्बंधित जनपद में और लखनऊ सहित अन्य जनपद में दर्ज है। पुलिस इस को काफी दोनो से तलास कर रही थी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."