Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 5:38 pm

लेटेस्ट न्यूज़

गजब कहानी इस सिरफिरे की ; भाभी को करता है तंग तो अपनी मां को भी नहीं बख्शा, वीडियो ? देखिए

12 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

उन्नाव। देवर ने भाभी को ग़लत नियत से की मारपीट विरोध करने पर धक्का देकर गिराकर सीने पर बैठा शोर सुनकर बूढ़ी सांस ने बचाई जान पीड़ित ने लिखित तहरीर थाना विकास पुलिस को देकर सुनाई आप बीती।

मामला जनपद उन्नाव का प्रकाश में आया है। सूत्रों की मानें तो उन्नाव में लगातार महिलाओं के साथ हो रही घटनाएं किसी से छिपी नहीं है। योगी सरकार भले ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है लेकिन सच्चाई किसी कुछ और ही वया करती ।

ग्राम विहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीड़ित शबनम पत्नी अनबर के कथनानुसार ‘पति मंडी में पल्ले दारी का कार्य करते हैं। मैं घर में अकेले रहती हूं जिसका फायदा उठाकर सबसे छोटा देवर कुछ न कुछ भद्दे भद्दे कमेंट व छींटा कशी करते हैं। जिसका मैंने विरोध किया और अपनी बूढ़ी सास एवं ननद को भी बताया।’ 

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=geicXoo9xmw[/embedyt]

अपने देवर सरवर की हरकतों से तंग आकर पीड़ित शबनम ने नाराजगी जताई और सरवर को जबाव दे दिया उसी दौरान सरवर ने शबनम को धक्का देकर चारपाई पर गिरा दिया और गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। जब शबनम ने शोर मचाया तो उसके सीने पर बैठे गया उसी दौरान घर में मौजूद बूढ़ी सास व ननद ने बचाने की कोशिश की लेकिन सरवर ने अपनी मां एवं बहन के साथ अभद्रता करने लगा। उसी दौरान पीड़ित ने 112 पर फोन कर मदद चाहती थी लेकिन फोन न लगने के कारण पीड़ित के साथ मारपीट करता रहा। यह घटनाक्रम दिनांक 08/10/2022 रात्रि में लगभग 8 बजे की बताई गई।

पीड़िता के द्वारा लिखित तहरीर दिनांक 09/102022 को थाना प्रभारी विहार को देकर आपबीती सुनाई। उसी दौरान थाना प्रभारी विहार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भेजकर सरवर का 151 में चालान कर दिया । लेकिन जैसे ही सरवर छूट कर घर आया
और शराब में धुत्त होकर दिनांक 21/11/2022 को लाठी डंडों से अपनी बहन व मां एवं भाभी शबनम के साथ भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारपीट करता रहा और घर वालों को जान से मारने की धमकी देकर भाग लिया। इसकी सूचना पीड़िता ने फोन के माध्यम से थाना प्रभारी विहार को दी और दिनांक 22/11/2022 को पीड़ित शबनम के द्वारा लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़