दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां सड़क पर चलते हुए अचानक एक युवक सड़क में धंस गया। वहीं, घटना का एक फोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस फोटो में साफ नजर आ रहा है कि युवक गले तक बुरी तरह से गड्ढे में फंसा हुआ है।
बता दें कि मामला लखनऊ के बालागंज इलाके का है। जहां गुरुवार को बालागंज बरी रोड के तोपखाने इलाके में एक युवक सड़क पर पैदल चल रहा था तो अचानक सड़क धंस गई और वह गहरे गड्ढे में गिर गया। वहीं, जब तक की वह कुछ समझ पाता युवक पूरी तरह जमीन में धस चुका था। साथ ही इस मामले का एक फोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक गहरे गड्ढा में फसा हुआ दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि गड्ढा करीब 5 फ़ीट गहरा था।
वहीं, आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने किसी तरह युवक को गड्ढे से निकाला। गनीमत रही की युवक को मामूली चोटें आई और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि सीवर लाइन जॉइंट में लीकेज के कारण सड़क धंसी है। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि जब सीवर लाइन जॉइंट में लीकेज थी तो उसकी जानकारी अफसरों को क्यों नहीं थी? वहीं, इस बात को ध्यान में रखते हुए रोड को बंद क्यों नहीं करवाया गया? साथ ही इसे ठीक करने के निर्देश क्यों नहीं दिए गए?
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."