सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
देवरिया /सलेमपुर। आज सलेमपुर के सिंचाई विभाग के डाक बंगला मे मानवाधिकार सहायता संघ की बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार योगी ने किया। संचालन विधानसभा अध्यक्ष अमित पांडे ने किया जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार योगी ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा तहसील ब्लाक और नगर ग्राम स्तर तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और लोगों को जागरूक किया जाएगा और सदस्यता कैंप लगाया जाएगा लोगों को निशुल्क सदस्य बनाया जाएगा। इससे पूरे जिले में जितनी भी सरकारी योजनाएं हैं ग्राम स्तर तक पहुंचाया जा सके।
पीड़ित परिवार की मदद की जा सके कोई वंचित ना रहे इसलिए अब हम अगले हफ्ते से यह कार्य शुरू करने जा रहे हैं और संगठन को मजबूती से खड़ा करने का कार्य भी हो सकेगा।
उक्त अवसर पर मानव अधिकार सहायता संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार योगी ,जिला संयोजक पुरुषोत्तम शर्मा ,जिला महामंत्री नीलम तिवारी, महामंत्री अमरेंद्र कुशवाहा, जिला प्रमुख मीना देवी, देवरिया ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मीना देवी, ब्लॉक अध्यक्ष भागमणि देवी ,जिला परिचारिका निशू विश्वकर्मा, रामेश्वर यादव ,रितेश श्रीवास्तव ,अनीता देवी, पूजा मौर्या इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."