Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 11:21 pm

हजारों दीपों से जगमग हुआ आरती घाट ; डीएम एवं पुलिस अधीक्षक ने सरयू नदी में दीपदान कर की जनपदवासियों की मंगल कामना

59 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

देवरिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा आज देव दीपावली के अवसर पर बरहज के सरयू नदी के किनारे स्थित आरती घाट पर पूरे विधि विधान के साथ दीपदान कर जनपदवासियों की सुख एवं समृद्धि की कामना की।

देव दीपावली के अवसर पर आरती घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक आज सायं सरयू नदी के किनारे स्थित आरती घाट पहुंचे और देव दीपावली उत्सव में शामिल हुए। जिलाधिकारी ने घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं के साथ मिलकर उत्सव मनाया।

जिलाधिकारी ने आज रात से प्रारंभ होने वाले कार्तिक पूर्णिमा स्नान के तैयारियों का जायजा भी लिया। उन्होंने श्रद्धालुओं से गहरे पानी मे नहीं जाने और प्रशासन द्वारा निर्धारित सीमा के भीतर रहते हुए स्नान करने का अनुरोध किया। डीएम ने उपजिलाधिकारी को मौके पर स्वयं उपस्थित रहकर स्नान संपन्न कराने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अमृतलाल बिंद, उप जिलाधिकारी गजेंद्र सिंह, सीओ पंचम लाल सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."