Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 7:50 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पांच भाषाओं में रिलीज होने वाली फिल्म “महादेव” की शूटिंग शुरू; सांसद रवि किशन निभा रहे हैं केंद्रीय भूमिका

33 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

गोरखपुर। गोरखपुर और आसपास के प्रमुख दर्शनीय स्थल फिल्मकारों के लिए मुफीद बने हुए हैं। फिल्मों की शूटिंग के लिए गोरखपुर और आसपास के लोकेशन को फिल्मकार खूब पसंद कर रहे हैं। सांसद और फिल्म स्टार रवि किशन की केन्द्रीय भूमिका वाली फिल्म महादेव का गोरखपुर फिल्म की शूटिंग गोरखपुर विकास प्राधिकरण में शुरू हुई। पांच भाषाओं में रिलीज होने वाली इस फिल्म को लेकर रवि किशन उत्साहित हैं। फिल्म में 60 फीसदी से अधिक कलाकार गोरखपुर की माटी से जुड़े हुए हैं।

फिल्म स्टार रवि किशन की फिल्म ‘महादेव का गोरखपुर फिल्म की शूटिंग रविवार को जीडीए में की गयी। शूटिंग के दौरान दक्षिण भारत के भी कई कलाकार मौजूद रहे। भोजपुरी में रिलीज होने वाली यह फिल्म बड़ी बजट की फिल्मों में शामिल है। यह फिल्म भोजपुरी, हिन्दी, तेलगू, कन्नड सहित 5 भाषाओं में रिलीज होगी। रवि किशन शुक्ला ने बताया कि महादेव का गोरखपुर फिल्म की शूटिंग जीडीए कार्यालय पर की जा रही है। यह बड़ी बजट की फिल्मों में है। फिल्म के निर्माता पहले फिल्म की शूटिंग केरल में करना चाहते थे। मेरे अनुरोध पर गोरखपुर में शूटिंग हो रही है। वह यहां आए और यहां के लोकेशन उन्हें पसंद आ रहे हैं।

इस फिल्म में सांसद रवि किशन, प्रमोद पाठक (हिंदी), लाल (तेलुगु), राजश्री पोनप्पा (कन्नड़), किशोर (तमिल) मानसी सहगल (पूर्व मिस दिल्ली), सुशील सिंह, विनीत विशाल, रविशंकर खरे मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन राज प्रेमी कर रहे हैं। वहीं फिल्म के निर्माता राजेश मोहन हैं।

फिल्म में 60 फीसदी से अधिक कलाकार गोरखपुर के

फिल्म स्टार रवि किशन ने बताया कि इस फिल्म में 60 प्रतिशत से अधिक कलाकार स्थानीय हैं। इस फिल्म के माध्यम से लोगों को रोजगार मिल रहा है। अभिनय को बढ़ावा मिल रहा है। दक्षिण भारत से टीम यहां आकर काम कर रही है जो गोरखपुर व पूर्वाचल के लिए गर्व की बात है। सांसद रवि किशन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व लगातार रोजगार व उद्योग को बढ़ावा मिल रहा है। इसी क्रम फिल्म उद्योग को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही रीजनल फिल्म इंडस्ट्री का निर्माण किया जाएगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़