Explore

Search

November 1, 2024 5:47 pm

‘मानसिक स्वास्थ्य एवं हाइजेनिक’ विषयक सेमिनार में केडेटों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

2 Views

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

सलेमपुर(देवरिया)। यूपी 52वीं बटालियन एनसीसी देवरिया के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संदीप सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे ड्रिल-प्रोग्राम के 17वें दिन अपने विविध सामाजिक सरोकार के कार्यक्रमों के तहत जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर के समन्वय से यहां के बापू इंटर कालेज में पंजीकृत JD/SD के कुल 155 केडेटों के मध्य ‘मानसिक स्वास्थ्य एवं हाइजेनिक’ विषयक एक सेमिनार के साथ भाषण- वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं चित्रकला-पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सक़ एवं चिकित्सा परामर्शदाताओं के अलावा मनोचिकित्सक की एक 5 सदस्यीय टीम इस कार्यक्रम को प्रभावी तरीके से सम्पादित की जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य कैप्टन संतोष चौरसिया द्वारा एक निर्णायक मंडल कला-शिक्षक रवि प्रताप सिंह के समन्वय में खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक डॉ सनोज त्यागी, साइकेट्रिक सोशल वर्कर वर्षा सिंह एवं साइकेट्रिक नर्सिंग ऑफिसर अंजली श्रीवास्तव का करके किया गया। निर्णायक मंडल द्वारा पोस्टर-पेंटिंग में गरिमा गौतम प्रथम, रेशम अंसारी द्वितीय, सपना तृतीय, भाषण में उत्कर्ष मिश्र प्रथम साक्षी तिवारी दिवतीय ,निशा तृतीय तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता में जाया तिवारी प्रथम सुधीर यादव दिवतीय स्थान प्राप्त किया। अंत में विजेताओं को प्रधानाचार्य द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर ओम नारायण तिवारी द्वारा पूर्व निर्धारित योजनानुसार सेमिनार का सफल संचालन करते हुए बटालियन के इंस्ट्रक्टर लेफ्टिनेंट प्रेम बहादुर गुरुंग एवं हवलदार प्रवीण गुरुंग ने केडेटों से सामने देख-बाए-दाएं सेल्यूट का अभ्यास कराने के उपरांत चित्रकला-पोस्टर एवं भाषण तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता का टास्क देकर कार्यक्रम को सफल बनवाया गया।

कार्यक्रम में सीनियर कैडेट राहुल, रोहित, रितेश, दीपक, आशुतोष, गोविंद उपाध्याय, स्तुति यादव, जुली कुमारी सीमा राजभर आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."