पवन सिंह की रिपोर्ट
लखनऊ। बेसिक विद्यालय मिर्जापुर चिनहट में बच्चों को यातायात नियमों पर आधारित लघु फिल्म दिखाई गई जिसमें सड़क दुर्घटना के कारण, सावधानियां और यातायात नियम के प्रति बच्चों को जागरूक किया गया।
सहभागी शिक्षण केन्द्र की परियोजना सहायक द्वारा सड़क सुरक्षा चिन्हों के बारें में बच्चों को विस्तार से बताया कि इन चिन्हों को अपने जीवन मे कैसे उपयोग कर सकते हैं , साथ ही 17 बच्चों की इको क्लब का गठन किया गया और एक फोकल अध्यापक को भी चिन्हित किया गया ताकि स्कूल के विकास का स्तर और ऊंचा उठाया जा सके।
आपको बता दें कि सहभागी शिक्षण केंद्र और यूनिसेफ मिलकर लखनऊ और बहराइच जिले के गांवों,शहरों के स्लम बस्तियों में आपदा प्रबंधन कार्यक्रम चला रहा है और साथ ही इन्ही स्थानों के सरकारी विद्यालयों में स्वच्छ,हरित और आदर्श विद्यालय के लिए कार्यशालाओ का आयोजन कर रहा है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."