Explore

Search
Close this search box.

Search

28 December 2024 2:48 am

लेटेस्ट न्यूज़

सड़क किनारे पोल से मोटरसाइकिल टकराई ; एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

23 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत कांडी-मझिआंव मुख्य सड़क स्थित पिपरडीह पेट्रोल पंप के आगे हरिगावां बस स्टैंड के समीप सड़क के किनारे खड़े पोल में टक्कर होने से बाइक पर सवार दो लोगों में से मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया।

घटना शुक्रवार की रात तकरीबन 8 बजे की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल व मृतक दोनों एक दूसरे के साढ़ू थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक नरेश रजवार व घायल बुटानी रजवार के पुत्र उपेंद्र रजवार के रूप में पहचान की गई, दोनों शराब के नशे में चूर थे।बता दें कि सड़क के किनारे खड़े पोलों के कारण लगातार लोगों की जानें जा रही हैं, किन्तु इस पर नेताओं, मंत्रियों व पदाधिकारियों का कोई ध्यान ही नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों लोग बाइक संख्या JH03A 44518 पर सवार होकर लमारी कला गांव से अपने घर को जा रहे थे।

घटना की सूचना पाकर कांडी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। वहीं 108 एम्बुलेंस को फोन कर मंगवाया गया। एम्बुलेंस से इलाज के लिए घायल व्यक्ति को अस्पताल भेजा गया। जबकि शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया।

शनिवार को पोस्टमार्टम होने के बाद शव को उसके परिजनों को सौंपा जाएगा। खबर लिखे जाने तक घायल व मृतक का कोई भी परिजन घटनास्थल पर नहीं पहुंच सका था।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़