Explore

Search
Close this search box.

Search

11 April 2025 12:05 am

बारावफात में बड़ा हादसा, पांच की मौत, कई झुलसे

67 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

बहराइच। बारावफात त्योहार के तहत निकले जुलूस में कुछ लोग विद्युत लाइन की चपेट में आ गये जिससे पांच लोंगों की मौत की मौत हो गयी वही चार लोग बुरी तरह से झुलसकर जख्मी हो गये।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद बहराइच के थाना कोतवाली नानपारा अंतर्गत बारावफात के जलूस में भगड़वा मासूपुर गांव में बिजली की एचटी लाइन की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई है।वहीं चार लोग झुलसकर जख्मी हो गए हैं।आनन फानन में जख्मी लोंगो को स्थानीय जनों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा लाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।वहीं चिकित्सक ने तीन लोगों का प्राथमिक उपचार करने के उपरांत हालत गम्भीर का हवाला देते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

इस बावत पुलिस की माने तो उक्त घटना रविवार सुबह चार बजे की है। बताया जा रहा है सुबह के समय जब बारावफात का जुलूस आ रहा था, उसी समय जुलूस में शामिल ठेले पर लगी लोहे का रॉड 11,000 की बिजली लाइन से टच हो गया। इसको लेकर चल रहे लोग विद्युत करेण्ट की चपेट में आ गए। जिसमें से मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। झुलसे लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा लाया गया है।

मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र तथा पुलिस अधीक्षक केशव चौधरी ने मौके पर पहुचकर पीड़ितों का हाल जाना है। घायलों में मुराद, तबरेज, चांदबाबु और आफताब शामिल हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."