Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 2:23 pm

लेटेस्ट न्यूज़

नाली नहीं होने के कारण घरों में जलजमाव ; हर घर के लोग हैं परेशान 

36 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट

देवरिया जिले के लार विकासखंड लार थाना क्षेत्र ग्राम रावतपार रघेन 30 से 40 परिवार के लोग सामने नाली की विकट समस्या बनी हुई है । यहां के लोग रोड पर पानी बहाने पर मजबूर है ।

यहां के लोगों का कहना है कि पूर्व प्रधान द्वारा नाली और रोड का काम हुआ था, पर वर्तमान प्रधान के द्वारा नाली को अवरुद्ध कर दिया गया, जिससे लोगों के समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=isx2iZybO9M[/embedyt]

इस गांव की लोगो का कहना है कि हम लोगो ने मिल कर पूछा प्रधान जी यह नाली जो बह रहा है और रोड इसको बनवा दीजिए जो आपके द्वरा रोड को उखाड़ दिया गया है, इसमें हमारे बच्चे और हम लोग गीर जा रहे है हाथ पैर टूट जा रहा है ,तो ग्राम प्रधान यशवंत सिंह उर्फ गुड्डू सिंह कह रहे थे कि चमटोली और धोबी टोली का रास्ता और नाली नहीं बनेगा और ज्यादा बोलोगे तो तुम लोग आबादी में बसे हो हम उजाड़ कर किसी और को बसा देंगे जो करना है कर लेना मैं इस गांव का प्रधान हूं सरकार के द्वारा शुद्ध जल घर घर पहुंचाने का प्रयास कर रही है लेकिन यहां के प्रधान जी आरो का मशीन अपने गांव के किसी सार्वजनिक जगह पर नहीं लगाकर अपना ही घर के दरवाजे पर पूरे गांव का सार्वजनिक जगह मानते हुए आरो की मशीन लगवाए हैं जिससे गांव के लोगों को कोई लाभ नहीं मिलता है।

यहां के स्थानीय लोगों के द्वारा वीडियो लार और एसडीएम सलेमपुर को पत्रक देकर अवगत कराएं हैं इसमें मुख्य रूप से भागमती देवी ,प्रमिला देवी, ममता देवी ,रानी देवी, संतोष कुमार ,महेश कुमार, बबलू आदि लोग मुख्य रूप से थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़