Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:46 am

लेटेस्ट न्यूज़

सीएमओ की सख्ती से बदली व्यवस्था; अस्पताल की स्थिति स्वस्थ होने की जगी संभावना

38 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट 

बलरामपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुशील कुमार की सख्ती के बाद संयुक्त जिला चिकित्सालय परिसर में जन औषधि केन्द्र का संचालन शुरू हो गया है। सीएमओ ने कहा कि मरीज 70 से 80 फीसदी कम दर पर दवाओं की खरीद यहां से कर सकते हैं। साथ ही सीएमओ ने अस्पताल के सभी चिकित्सकों को सख्त हिदायत दी है कि अगर कोई भी डाक्टर मरीज को बाहर की दवा लिखता है तो उसके लिए सीएमएस को दोषी मानते हुए सभी सम्बन्धित लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि पिछले दिनों प्रभारी मंत्री के निरीक्षण के दौरान अस्पताल का जन औषधि केन्द्र बंद मिला था। जिसपर मंत्री ने बहुत नाराजगी जताई थी। उसके बाद सीएमओ ने औषधि केन्द्र के संचालक को तलब किया था। सीएमओ से औषधि केन्द्र के संचालक ने बताया था कि अस्पताल के चिकित्सक यहां की दवाएं नहीं लिखते हैं, जिसके कारण जहां एक तरफ उनकी दवाएं कालातीत हो जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर मरीजों को सस्ती दवा का भी लाभ नहीं मिल पा रहा है। 

सीएमओ डा. सुशील कुमार संचालक को पुन: जन औषधि केन्द्र संचालित करने का निर्देश दिया था। मंगलवार को सीएमओ ने जन औषधि केन्द्र व संयुक्त जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।

सीएमओ ने बताया कि जन औषधि केन्द्र पर पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध हैं। संचालक को महिला व पुरुष मरीजों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही अस्पताल के चिकित्सकों को सख्त निर्देश दिया गया है कि वह बाहर की जांच व दवाएं नहीं लिखेंगे। क्योंकि पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध हैं। 

सीएमओ ने कहा कि अगर बाहर की जांच व दवाएं लिखने की शिकायत मिली तो इसके सीधे उत्तरदाई सीएमएस होंगे। सभी जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिख दिया जाएगा। सीएमओ ने पर्चा काउंटर व दवा वितरण काउंटर बढ़ाए जाने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि सभी चिकित्सक समय से ओपीडी में बैठें। सीएमएस व्यवस्थाओं की निगरानी ठीक से करें। निरीक्षण के दौरान कई अन्य लोग मौजूद थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़