आर के मिश्रा की रिपोर्ट
परसपुर गोण्डा। थाना क्षेत्र परसपुर के गाँव में सिलसिले वार हो रही चोरी के घटनाओं से लोग सहमें हुए हैं।
पुलिस की निरंकुश कार्यशैली के चलते कानून व्यवस्था को धता बताते हुए चोरों ने एक साथ सिलसिले वार चोरी जैसे घटना को अंजाम दिया। जिससे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की नाकामी साबित हो रही है।
परसपुर क्षेत्र के आटा पूरे मर्याद के ग्रामीण उस समय भयभीत हो उठे, जब शनिवार की बीती रात में दो अलग- अलग घरों में चोरों ने हाथ साफ किया। अवधेश सिंह के घर में घुसकर लाखों रुपये के जेवरात, कपड़े व नकदी की चोरी किया और दोनों घरों से तकरीबन 10 लाख रुपये कीमत के सोने चाँदी के आभूषण, कपड़े व नकदी रकम पर चोरों ने हाथ साफ किया।
शनिवार की सुबह कमरे में क्षति विछत तीतर वितर कपड़े सामान व दरवाजे की कुंडी व ताला टूटा देखकर परिजन परेशान हो गए। खबर फैलते ही काफी ग्रामीण इकट्ठा हो गये। पीड़ित जनों ने इसकी जानकारी 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की पूरी जानकारी लिया। पीड़ित अवधेश सिंह ने थाने पर इसकी तहरीर दी है। और आरोप लगाया है कि उसका परिवार सो रहा था। 26- 27 अगस्त की रात में घर के पीछे दरवाजा की कुंडी ताला तोड़कर चोर घर में घुस गये। अंदर कमरे का दरवाजा कुंडी ताला तोड़कर उसमें रखा सोने का हार, कड़ा, अंगूठी, झुमकी, मंगल सूत्र, चैन समेत तकरीबन सात लाख रुपये के सामान उठा ले गये। वहीं आटा के दूबे पुरवा में कन्हैया लाल तिवारी के मकान पीछे खिड़की के दरवाजा तोड़कर चोर घर में घुस गये। अलमारी व बक्सा में रखा सोने व चाँदी की चैन, नथुनी, पायल, बिछिया, पायजेब चोरों ने लाखों का नुकसान किया। सोने चांदी के जेवरात, लोटा थाली समेत सामान 3- 4 लाख रुपये का चोरों ने नुकसान किया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."