Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 12:30 am

लेटेस्ट न्यूज़

विपक्ष का कटाक्ष ; फिरोजपुर में पीएम सेफ नहीं थे तो क्या पाकिस्तान में सुरक्षित थे जहां बिरयानी खाने गए थे?

49 पाठकों ने अब तक पढा

टिक्कू आपचे की रिपोर्ट 

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षा काफिले में हुई चूक पर गुरुवार (25 अगस्त, 2022) को सुप्रीम कोर्ट ने कमिटी की रिपोर्ट पर सुनवाई की और राज्य के नौकरशाहों और पुलिस अधिकारियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। इस पर हो रही एक टीवी डिबेट में टीएमसी नेता रिजू दत्ता ने कहा कि फिरोजपुर में सेफ नहीं थे पीएम, तो पाकिस्तान में सुरक्षित थे जहां बिरयानी खाने गए थे। इस पर एंकर नविका कुमार भड़क गईं और कहा कि विपक्ष को बस कटाक्ष करना आता है।

टाइम्स नाओ नवभारत की डिबेट में एंकर ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी की पुरानी पाकिस्तान विजिट को उठाकर ये क्या करना चाहते हैं। तब का दौर कुछ और था, आज का दौर कुछ और है।

उन्होंने कहा कि ये मुद्दे को कंफ्यूज करना चाह रहे हैं क्योंकि जवाबदेही नहीं चाहिए। विपक्ष को बस कटाक्ष करना आता है, लेकिन जब जवाबदेही की बात करो तो गायब। प्रधानमंत्री की जान तक पर बन आएगी, लेकिन कोई जवाबदेही नहीं, कोई माफी नहीं और शिष्टाचार भी नहीं बचा।

इससे पहले रिजू दत्ता ने कहा कि विचारधारा के अनुसार हम बीजेपी और कांग्रेस दोनों के खिलाफ हैं, लेकिन मुझे यह नहीं समझ आ रहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक हुई है तो कांग्रेस क्यों डिफेंड कर रही है। जिन्होंने चूक की है उन्हें जेल में डालो।

रिजू दत्ता ने कहा कि वो तुम्हारे भी प्रधानमंत्री हैं और मेरे भी प्रधानमंत्री हैं, लेकिन इसमें बोलने वाली बात यह है कि अगर फिरोजपुर में पीएम सेफ नहीं थे, तो क्या वो पाकिस्तान में सेफ थे जहां बिरयानी खाने गए थे? पर कांग्रेस इस पर बोल रही है कि उनकी सुरक्षा में चूक ही नहीं हुई है।

बता दें कि आज सुप्रीम कोर्ट ने कमिटी की रिपोर्ट पढ़ते हुए बताया कि फिरोजपुर के एसएसपी को 2 घंटे पहले बताया गया था कि पीएम उस रास्ते से प्रवेश करेंगे। इसके बाद भी सुरक्षा व्यवस्था ठीक नहीं कर पाए। कमिटी ने पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए सुझाव भी दिए हैं।

महज दस महीने में एक ही दुकान को दस लाख का भुगतान और पंचायत का फिर भी भला कोई नहीं; पढ़िए इस खबर को

आर के मिश्रा की रिपोर्ट 

गोंडा (दुलहापुर बनकट)।कड़ी मेहनत और लगन से कोई तरक्की कर सकता है ये तो एक आदर्श है लेकिन महज किसी गांव में प्रधान को मोहरा बना कर कैसे कोई दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है इसकी बानगी आज हम आपको बताने जा रहे हैं

पिछले दिनों से गोंडा जिले के मुजेहना विकास खंड अंतर्गत दुलहापुर बनकट पंचायत के कथित प्रधान प्रतिनिधि और पदस्थापित सचिव के कुछ कारनामे आपको बता चुके हैं हम, आज उस प्रधान प्रतिनिधि की एक खास बात बताने जा रहे हैं।

आर एस ट्रेडर्स और बालाजी कंस्ट्रक्शन के नाम से दुकान भी इनकी ही है जिसकी सभी सामग्रियों की सप्लाई दुलहापुर बनकट पंचायत के विभिन्न विकास कार्यों में होती हैं। 

छोटा सा उदाहरण है कि 19/11/2021 से 12/05/2022 तक आर के ट्रेडर्स को 1005973/ रुपए का भुगतान किया गया है जो सभी सामग्री इसी दुकान से फरोख्त की गई है। देखिए सरकारी भुगतान की रसीदें ? इसके अलावा लाखों रुपए का भुगतान भी इसी दुकान के नाम से किया गया है।

बता दें कि पिछले सत्र के प्रधान काल से ही इनका प्रधान प्रतिनिधि का स्वघोषित पद इस सत्र के प्रधान तक खिसकता आ रहा है। लोगों का कहना है कि प्रधान को कुछ पता नहीं होता और इनके द्वारा काम भी निपटा दिया जाता है। जाहिर है इसमें किसी अधिकारी स्तर की सांठ गांठ होने की संभावना से बिल्कुल इनकार नहीं किया जा सकता है।

वर्तमान में पदस्थापित पंचायत सचिव महोदय इनके काफी करीबी और राजदार बताए जाते हैं। सवाल को इन्कार किया नहीं जा सकता है कि जब राजबहादुर सिंह और उनके सुपुत्र रविन्द्र प्रताप सिंह दोनों ही पंचायत प्रतिनिधि हैं तो कथित सड़क निर्माण में सिर्फ इनकी दुकान से ही महज दस महीने में 10,05,973 रुपए का सामान क्यों लिया गया ? पंचायत मे और भी कई दुकानें हैं वहां से सामग्री खरीद क्यों नहीं किया गया? इसके अलावा पंचायत के लोगों को यह सुनकर हैरत हो रही है कि गांव में मूलभूत आवश्यकताएं आज भी मु़ह बाए खड़ी हुई है और मात्र आर सी सी सड़क निर्माण में इतनी रकम खर्च कर दी गई ? वो सबके हैं कहां ? गांव में पानी निकासी की आवश्यकता को क्यों नहीं समायोजित किया गया ? इस तरह के एक नहीं बहुत सवाल पंचायत के सजग लोगों को अब कुरेदने लगी है और इसलिए अब वो सरकार से इस संबंध में उच्च स्तरीय जांच की भी मांग करने की रणनीति पर विचार करने लगे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़