राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया । जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के सेखुई गांव के उसरहवा टोले पर सोमवार की रात प्रेम प्रसंग को लेकर एक महिला की जमकर पिटाई कर दी गई। जिसकी मंगलवार की सुबह मौत हो गई। महिला के भाई की तहरीर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।
थाना क्षेत्र के सेखुई गांव के उसरहवा टोला निवासी पूनम देवी का पति सूरत स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है। महिला अपने घर में बेटे विराज निषाद के साथ रहती थी। पुलिस के अनुसार महिला की बात गांव के ही अशोक से काफी दिनों से होती थी। इसी बीच उसकी नजदीकियां गांव के ही दीपक से हो गई।
यह बात अशोक को खटने लगी थी। सोमवार की शाम को अशोक ने पूनम देवी से कहा कि मोबाइल फोन पर उससे बात न करे। इस पर महिला का दीपक के पक्ष में बोलने के कारण कहासुनी हो गई। इसी बात को लेकर रात में अशोक निषाद ने पूनम की घर में घुस कर पिटाई कर दी, जिससे महिला के सिर में गंभीर चोट आ गई। सुबह उसकी घर पर ही मौत हो गई। जब बेटा मां को जगाने गया तो वह मृतवस्था में पड़ी थी।
यह बात अशोक को खटने लगी थी। सोमवार की शाम को अशोक ने पूनम देवी से कहा कि मोबाइल फोन पर उससे बात न करे। इस पर महिला का दीपक के पक्ष में बोलने के कारण कहासुनी हो गई। इसी बात को लेकर रात में अशोक निषाद ने पूनम की घर में घुस कर पिटाई कर दी, जिससे महिला के सिर में गंभीर चोट आ गई। सुबह उसकी घर पर ही मौत हो गई। जब बेटा मां को जगाने गया तो वह मृतवस्था में पड़ी थी।
यह देख कर शोर मचाने लगा, जिससे भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए। इनमें से किसी ने डायल 112 पर सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर जिलाजीत चौधरी, एसएसआई महेंद्र मोहन मिश्र मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पूनम के भाई अभिषेक निषाद निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर, नई बाजार, थाना झंगहा, गोरखपुर की तहरीर पर चार लोगों को नामजद करते हुए मारपीट तथा गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक विपिन मलिक ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर अनिल निषाद, अशोक निषाद, दीपक निषाद एवं सत्यनारायण निषाद के विरुद्ध मारपीट तथा गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच में यह बात सामने आई है कि महिला का पति बाहर रहता है।
अशोक से काफी समय से बात होती थी। इसी बीच महिला दीपक से बात करने लगी। आरोपी अशोक बात करने से मना कर रहा था। पर महिला, दीपक का पक्ष लेकर लड़ाई कर ली। जिसके कारण महिला की पिटाई कर दी गई और रात में समय रहते इलाज न होने के कारण मौत हो गई।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."