Explore

Search
Close this search box.

Search

9 January 2025 11:21 pm

लेटेस्ट न्यूज़

“गांव की सरकार कितनी वफादार” विषय पर मीडियाकर्मियों द्वारा गहन अध्ययन

31 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

बलरामपुर। राष्ट्रीय स्तर के मीडियाकर्मियों की एक टीम उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में “गांव की सरकार कितनी वफादार” विषय पर एक शोधपरक कवरेज करने निकली है। इसी क्रम में तेरह वरीष्ठ पत्रकर्मियों की टीम पिछले दो दिनों से बलरामपुर जिले के विभिन्न पंचायतों का दौरा कर रही है।

ग्राम पंचायतों में सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन को कितना मिल रहा है, विकास की उपलब्धि और पंचायत प्रधान की कार्यप्रणाली से आम जनता कितनी प्रभावित है, इन बिंदुओं को खंगाला जा रहा है।

टीम के प्रमुख राजगोपाल सिंह ने बताया कि इस सर्वेक्षण का मकसद जनता तक विकास किस प्रकार और कितनी पंहुच रही है इसका एक शोधपरक विश्लेषण किया जाए। पंचायत स्तर से ग्रामीणों द्वारा चुने गए ग्राम प्रधान पदासीन होने पर कितना जनहित कार्य में व्यस्त हैं इसका भी सही आकलन किया जाए।

आज यह टीम बलरामपुर तहसील के विभिन्न पंचायतों में भ्रमण कर जनसंपर्क कर रही है और इसी प्रकार अन्य तहसीलों में भी संपर्क अभियान के तहत लोगों से संपर्क करेगी। 

बताया गया कि यह टीम अगले कई महीनों तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में पंचायत स्तर पर सर्वेक्षण करेगी। इस सर्वेक्षण की रिपोर्ट देश के विभिन्न मीडिया माध्यमों से प्रकाशित किया जाएगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़