लाखों की दौलत के चक्कर में किन्नर की निर्मम तरीके से हत्या कर दी

71 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

उन्नाव, सफीपुर कस्बा के बबरअलीखेड़ा निवासी किन्नर की हत्याकर लाखों रुपये की कीमत के जेवर व नकदी लूट ली गई। उसके तीन साथियों के फरार होने पर पुलिस ने उन्हीं पर हत्या का शक जताया है। तीनों की तलाश की जा रही है।

किन्नर मुस्कान लगभग 10 वर्ष से यहां खुद के घर में रह रही थी। बताया जा रहा है कि उसके पास लगभग एक किलो सोना व नकदी थी। उसके तीन साथी अन्नू, रूबी व सलोनी उसी के साथ रहते थे। शुक्रवार की रात खाना बनाने वाली संतोष, किन्नर मुस्कान व उसके साथियों को खाना खिलाकर चली गई थी। शनिवार सुबह जब संतोष वहां पहुंची तो मेन गेट खुला था। कमरे में बेड पर मुस्कान का खून से लथपथ शव पड़ा था। सिर पर नुकीले हथियार से वारकर उसकी हत्या की गई थी। अलमारी व बक्से खुले पड़े थे और नकदी व जेवर गायब थे, जिससे लूट के बाद हत्या का अंदेशा जताया जा रहा है। 

प्रभारी निरीक्षक अवनीश सिंह ने घटनास्थल की जांच कर उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। सीओ अंजनी राय ने घटना का शीघ्र ही राजफाश करने की बात कही है। पुलिस किन्नर के तीनों साथी अन्नू, रूबी व सलोनी की तलाश कर रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top