Explore

Search

November 3, 2024 2:53 am

पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

4 Views

आर के मिश्रा की रिपोर्ट 

परसपुरगोण्डा। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भौंरीगंज निवासी पीड़ित पुलिस अधीक्षक गोंडा को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना परसपुर के ग्राम भौंरीगंज निवासी पीड़ित सुरेश कुमार सोनी पुत्र राम मिलन ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र देकर आरोप लगाया है कि विपक्षी महिला ने एक ही जमीन के डबल बैनामे को लेकर धोखाधड़ी का मुकदमा कोतवाली कर्नेलगंज में दर्ज है।भूमि विवाद से जुड़े इस मामले में पीड़ित का कहना है कि विपक्षी महिला द्वारा सुलह करने एवं जमीन हड़पने की नियत से फर्जी मुकदमे में फंसाकर धारा बढ़ोत्तरी कराकर फंसाने की साजिश रची जा रही है। वहीं थाना परसपुर की पुलिस सब कुछ जानते हुए राजनैतिक दबाव वश निर्दोष पीड़ित को विपक्षिनी द्वारा गलत कृत्य के मामले में फंसाये जाने से त्रस्त होकर उससे निजात दिलाने हेतु एसपी को पीड़ित ने प्रार्थना पत्र दिया है। पीड़ित के मुताबिक वह एक व्यवसायी होने के साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठित व्यक्ति होने से उक्त फर्जी मुकदमे को लेकर काफी मानसिक तनाव में है। जिससे पीड़ित ने काफी त्रस्त होकर विपक्षिनी बिट्टू पत्नी रामू के द्वारा दर्ज कराये गए फर्जी मुकदमे और धारा बढ़ोत्तरी और उत्पीड़न से निजात दिलाने के संबंध में पुलिस अधीक्षक गोंडा को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."