Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 4:12 am

लेटेस्ट न्यूज़

किसान फोर्स द्वारा सूखा राहत पैकेज की मांग की गयी ; सौंपा ज्ञापन

11 पाठकों ने अब तक पढा

ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट 

बलिया। डी एम कार्यालय पर बुधवार २० जुलाई को किसान फोर्स द्वारा सूखा राहत पैकेज की मांग की गयी। जिलाध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने बताया कि के सी सी से लोन लेकर खरीफ फसल का बेहन एवम खेत की तैयारी की। गेहूं की कम पैदावार से किसान कर्जा नहीं चुका सका इंश्योरेंस लगातार दोनों फसल का प्रीमियम बैंक काट ले रहा है। इसलिए सूखे जैसी विपदा मे कर्ज की माफी अनिवार्य है जिससे अगली फसल के लिए किसान हिम्मत जुटा सके।

किसान फोर्स द्वारा इस मुद्दे पर डी एम के माध्यम से यू पी के माननीय मुख्यमंत्री को पत्रक सौंपा गया।

संस्थापक अखिलेश कुमार सिंह ने रतसर नगर पंचायत की जन समस्याओं जैसे प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट शौचालय आवास, जल संरक्षण के लिए श्री बीका भगत पोखरे का सौन्दर्यीकरण, एवम जल निकास के लिए बड़े नाले का शीघ्र निर्माण के लिए पूर्व में दिए गए पत्रक पर अविलंब कार्रवाई की मांग जिलाधिकारी से की।

महिला किसान फोर्स की प्रभारी प्रभावती, लीलापती , गोलू राजभर, मुन्नी देवी, धान मुनि, सुनीता देवी, अंजू देवी ने कार्यालय के समक्ष शौचालय को लेकर शर्म करो शर्म करो के नारे लगाए। वहीं किसान फोर्स के बिरबल, छोटेलाल, नंदलाल वर्मा, संजय सिंह, लालू पासवान, दया राम, बिरजा , ओम प्काश, दया चौधरी।, रामायन यादव, सुबास अमित, पंकज, छोटू आदि रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़