Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:27 am

लेटेस्ट न्यूज़

राधे मां – “हां मैं चर्चा में हूं, मैं क्यूटी पाई माता हूं”; पढ़िए माता जी ने क्या क्या कह डाला…

33 पाठकों ने अब तक पढा

टिक्कू आपचे की रिपोर्ट 

मुंबई‌।  राधे मां कई बार विवादों में रह चुकी हैं। एमएम मिठाईवाला के परिवार और राधे मां के बीच रिश्ता भी खूब सुर्ख़ियों में रहा है। राधे मां आशीर्वाद देने, पहनावे और अपने प्रवचन को लेकर चर्चाओं में रहती है लेकिन पिछले कुछ वक्त से वह मीडिया की सुर्ख़ियों से गायब रहीं और अब उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है।

गुरु पूर्णिमा के मौके पर राधे मां दिल्ली पहुंची थीं, इसी दौरान उन्होंने एक न्यूज़  चैनल को इंटरव्यू दिया। इसी दौरान उनसे पूछा गया कि आप कहती हैं कि आप सिर्फ लाल रंग की साड़ी पहनती हैं तो अब आपकी साड़ी का रंग क्यों बदल गया है? जवाब में राधे मां ने कहा कि “Yes, Of course, ये भी भक्तों की श्रद्धा थी। भक्तों ने कहा कि गुरु पर्व के मौके पर मां को आज इस चोले में देखा जाए तो उनकी श्रद्धानुसार ये ड्रेस पहन लिया लेकिन जब मैं गद्दी पर बैठती हूं तो लाल रंग के चोले में ही रहती हूं।

लोग कहते हैं कि अब राधे मां की चौकियां पहले जैसे नहीं लग रही हैं? इस सवाल पर राधे मां ने कहा कि “नहीं, ऐसा नहीं है। चौकियां लगती हैं। Why Not, मुंबई और दिल्ली दोनों जगह चौकियां लग रही हैं।” चर्चा में न रहने के पीछे का कारण पूछा गया तो राधे मां ने कहा, “मैं तो चर्चा में ही हूं, WHy Not, मैं चर्चा में हूं, मैं क्यूटी पाई माता हूं। मेरे भक्त मुझे प्यार करते हैं और मैं उनसे प्यार करती हूं।

राधे मां ने कहा कि “कोई भक्त कह सकता है कि मैंने किसी से पैसा लूटा है? मैने प्यार कमाया है और प्यार दिया है मैंने। संपत्ति, पहनावे, आभूषण को लेकर सवाल पूछे जाने पर राधे मां ने कहा कि “This Is My Lifestyle! हां मैं ये सब पहनती हूं। लोगों का काम है कहना, लोग कहें, मैं तो पहनूंगी। भगवान मुझे देते हैं तो मैं पहनती हूं।”

बता दें कि राधे मां मुंबई के चीकूवाड़ी में स्थित आलीशान बंगले में रहती हैं। बंगले की कीमत करीब 250 करोड़ रुपए बताई जाती है। कहा तो यह भी जाता है कि भक्तों से राधे मां एक खास कमरे में मिलती है, जिसमें बिस्तर से लेकर परदे तक सभी लाल होते हैं। राधे मां ज्यादातर लाल कपड़ों में ही नजर आती है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़