राजेंद्र कुमार की रिपोर्ट
करनाल । भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा उपराष्ट्रपति पद के लिए जगदीप धनखड को अपना उम्मीदवार बनाए जाने की खुशी में आज माल रोड स्थित जिला भाजपा कार्यालय मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांट कर खुशी मनाई।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रवीण लाठर ने उप राष्ट्रपति पद के लिए जगदीप धनखड़ को भाजपा की और से उम्मीदवार बनाये जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय एवं प्रदेश संगठन को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया।
प्रवीण लाठर ने इस मौके पर अपने सम्बोधन मे कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें कोई भी छोटा से छोटा कार्यकर्ता अपनी मेहनत के बलबूते पर ऊंचे से ऊंचे पद तक पंहुच सकता है।
उन्होंने कहा कि यह ताजा उदाहरण है कि भाजपा ने पहले एक साधारण परिवार से द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति का उम्मीदवार और अब एक किसान परिवार से धरती पुत्र जगदीप धनखड़ को उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है।
इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री राजबीर शर्मा ने भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय नेतृत्व का एक किसान पुत्र को देश का उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर खुशी जताते हुए आभार जताया।
उन्होंने इस मौके पर जानकारी देते हुए बताया कि देश की आबादी में 80 प्रतिशत किसान हैं और भाजपा ने किसान परिवार से जुड़े जगदीप धनखड़ को अपना प्रत्याशी बना कर यह दिखा दिया कि भाजपा ही किसानों की हितैषी पार्टी है।
उन्होंने इस अवसर पर यह भी कहा कि भाजपा ही बिना किसी भेदभाव के एवं जातपात ऊंचे नीच मे विश्वास न करते हुए पार्टी के प्रति समर्पित निष्ठावान कार्यकर्ता को शीर्ष स्थान तक पंहूचाने का काम करती है।
इस मौके पर जिला महामंत्री सुनील गोयल ने लड्डू बांटकर सबका मुहं मीठा करवाया और किसान पुत्र जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाये जाने पर खुशी जताई।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रवीण लाठर, अमृत जोशी, रजनी परोचा के अतिरिक्त जिला महामंत्री राजबीर शर्मा, सुनील गोयल, किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री राजेंद्र संधू,जिला मीडिया प्रभारी डा अशोक कुमार,कार्यालय प्रमुख श्याम बतरा, सचिव मंजूखैंची, महिला मोर्चा अध्यक्षा मीनाक्षी भिंडर,उपाध्यक्षा अनीता जोशी,मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता,जसपाल वर्मा, राजेश अघी, कर्मबीर शर्मा,मोहन सैनी, मडंल महामंत्री गुलशन नारंग, निर्मल बहल, रमेश गिल,किसान मोर्चा जिला महामंत्री विनय संधू,विनोद राणा,नंद लाल पांचल, राज सिंह,श्याम सिंह चौहान, यशवीर,योगेंद्र मैहला, संजय मदान आदि उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."