रेलवे पुल पर कार्य करा रहा ठेकेदार मजदूरों के लाखों रुपये लेकर हुआ फरार

74 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

देवरिया जिला के भागलपुर ब्लॉक के बलिया गांव के पास रेलवे पुल पर कार्य करा रहा ठेकेदार मजदूरों के लाखों रुपये लेकर फरार हो गया। मजदूरों के परिवारों पर रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। मजदूरों ने ठेकेदार के खिलाफ मईल पुलिस को तहरीर देकर मजदूरी दिलाने की मांग की है।

वाराणसी-भटनी रेलखंड पर सरयू नदी पर डबल ट्रैक के लिए रेल पुल का निर्माण चंडीगढ़ के एसपी सिगला कंपनी द्वारा कराया जा रहा है। मजदूरों ने बताया कि कंपनी के ठेकेदार विरेंद्र चौधरी के अधीन कार्य कर रहे। ठेकेदार आशुतोष पटेल की देखरेख में हम सभी कार्य कर रहे थे।

ठेकेदार ने अप्रैल, मई व जून माह की मजदूरी नहीं दी है। 20 जून को मजदूरों को घर भेज दिया गया। जून के अंत तक मजदूरी देने का आश्वासन ठेकेदार ने दिया था, लेकिन आज तक मजदूरों को मजदूरी नहीं मिली। अंडर ठेकेदार आशुतोष पटेल भी भाग गया है।

रमेश यादव, गिरिजेश, अशोक यादव, बृजेश यादव, बिंदेश्वर चौहान, दुर्गेश यादव ने बताया कि हम लोगों की जगह दूसरे मजदूरों से कार्य कराया जा रहा है। हम सभी मजदूरों के सामने रोज-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। हम लोगों ने पुलिस को तहरीर देकर मजदूरी दिलवाने की गुहार लगाई है। भागलपुर चौकी प्रभारी शैलेश कुमार ने बताया कि जांच कर मजदूरों के रुपये दिलवाए जाएंगे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top