चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
गोंडा: जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है। मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।
तरबगंज के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने सोमवार को बताया कि उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पलिया चरौथा निवासी शिव नारायण दुबे की पुत्री प्रतिभा उर्फ बिंदु (25) की शादी करीब दो वर्ष पूर्व स्थानीय थाना क्षेत्र के सरांवा गांव के निवासी लाल मणि उर्फ लल्लू के साथ हुई थी।
उन्होंने बताया कि रविवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में बिंदु की मौत हो गई। पुलिस ने पहुंचने पर बिंदू का शव चारपाई पर पड़ा देखा। उन्होंने बताया कि मृतका के पिता दूबे की सूचना पर पहुंचे भानुपुर चौकी प्रभारी सोम प्रताप सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पाठक ने कहा कि मृतका के पिता ने परिजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."