Explore

Search
Close this search box.

Search

November 25, 2024 12:53 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मिशन जय भीम, जिला जोधपुर के तत्वावधान में श्रीमति कमला बुगालिया, सरंक्षक के सानिध्य में मीटिंग सम्पन हुई

21 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

जोधपुर। मिशन जय भीम, जिला जोधपुर के तत्वावधान में श्रीमति कमला बुगालिया, सरंक्षक के सानिध्य में मीटिंग सम्पन हुई। जिसमें आगामी दिनांक 24 जुलाई 2022, रविवार, स्थान गांधी शांति प्रतिष्ठान, पी.डबल्यू.डी. चौराहा, रेजीडेंसी रोड, जोधपुर में मिशन जय भीम का सम्भागीय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा ।

मीटिंग में सर्वप्रथम भगवान बुद्ध और बाबासाहब डाॅ.भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर पर सभी ने पुष्पांजली अर्पित की। 

मीटिंग में श्रीमति कमला बुगालिया, राष्ट्रीय सचिव, भंवरलाल बुगालिया, राष्ट्रीय सचिव, महेन्द्र नागोरी, प्रदेश महासचिव, ओमप्रकाश बौद्ध, जिलाध्यक्ष, ललित जावा, सलाहकार, बसंत कुमार राॅयल, अमित बौद्ध, महासचिव, प्रोफेसर डाॅ. नवीन विक्रम, तारा रायपुरिया, हेमंत सांकरवाल, पंकज कुमार सहित कई प्रबुद्धजनों ने अपना उदबोधन देते हुए सम्मेलन के सफल आयोजन हेतू सभी कार्यकर्ताओं एंव पदाधिकारीगण ने घर घर, मोहल्लो और गांवों में व्यक्तिगत रूप से जनसम्पर्क कर पेम्मलेटस,बैनर इत्यादी द्वारा प्रचार प्रसार करने हेतू संकल्प लिया ।

बौद्ध धम्म की गौरवशाली विरासत में दस करोड लोगों को घर वापसी लक्ष्य “मिशन 2025” के तहत संविधान को सरंक्षण करते हुए भारत रत्न बाबासाहब डाॅ.भीमराव अम्बेडकर के बौद्धमय भारत की संकल्पना को साकार किया जायेगा । जिसमें मुख्य अतिथि श्रद्धेय राजेन्द्र पालजी गौतम, केबिनेट मिनिस्टर, दिल्ली सरकार एव सरंक्षक मिशन जय भीम होंगे उदघाटनकर्ता भिख्खु कश्यप आनन्द फुलेरा, अध्यक्षता रघुनाथ बौद्ध, जयपुर, प्रदेशाध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि डाॅ. के.आर.कुलदीप, प्रभारी, भंते डाॅ. सिध्दार्थ वर्धन, सिवाना सहित गणमान्य अतिथि शिरकत करेंगे ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़