मोहम्मद सलमान की रिपोर्ट
कांठ, मुरादाबाद। ऐतिहासिक मदरसा दुरवेशान सलेमपुर गढ़ी में मदरसा संचालक मौलाना मुहम्मद खालिद की अध्यक्षता में एक मिटिंग का आयोजन किया गया जिसमें वर्तमान प्रधान सचिन चौधरी और सलेमपुर ईदगाह कमेटी के जिम्मेदार मौलाना अब्दुल कादिर और सामाजिक कार्यकर्ता हाजी तवस्सुल , मास्टर मसूद , इंजीनियर अफजल और इसके अति दूसरे लोग भी उपस्थित थे।
इस मिटींग में जिसमें बकरी ईद के संदर्भ में निर्णय लिया गया कि मुस्लिम समाज के सभी लोग बकरीद पर सफाई का विशेष रूप से धयान रखेंगे। क़ुर्बानी के जानवरों की गंदगी उसी गाड़ी में डालें जिस का ग्राम पंचायत सलेमपुर की और से वर्तमान प्रधान के द्वारा व्यवस्था की जाएगी। आम रास्तों में जानवर जिबह करने से बचने की भी अपील की गई।
मुस्लिम समुदाय के लोगों से यह भी अपील की गई कि बकरीद को शांति अमन और प्रेम के साथ मनाए । किसी भी वतनी भाई को अपनी और से किसी तरह शिकायत और समस्या का मौका ना दें।
अंत में ग्राम प्रधान सचिन चौधरी ने कहा है कि मैं हर बात के समाधान और अपनी और से हर तरह की सेवा के लिए तैयार हूं।
अंत में मदरसा संचालक मौलाना मुहम्मद खालिद ने सभी उपस्थित अथितियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हम सलेमपुर निवासी ईद का त्योहार शांति स्वच्छता के साथ मनाएंगे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."