Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 8:16 am

लेटेस्ट न्यूज़

साहब, टैंपू पर पीछे लटक कर एक पुलिसकर्मी का सफर करना यातायात व्यवस्था का उल्लंघन नहीं है क्या ? वीडियो ?

14 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट- जिला मुख्यालय की सड़कों पर फर्राटा भरते वाहन यातायात व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर रहें हैं जिला मुख्यालय में आटो, टैम्पो, बस व ई रिक्शा पर ओवर लोड सवारियां दुर्घटनाओं को दावत देती हुई नजर आ रही हैं l

यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव द्वारा यातायात व्यवस्था को चाक चौबंद बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं यातायात प्रभारी द्वारा कभी वाहन चालकों को फूल भेंट किए जा रहे हैं तो कभी पम्पलेट के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है लेकिन जिम्मेदार पुलिस कर्मियों से लेकर आम आदमी तक यातायात नियमों का उलंघन करते हुए नजर आ रहे हैं l

 

ऐसी ही यह तस्वीर यातायात व्यवस्था की पोल खोलती हुई नजर आ रही है जिसमें एक पुलिस कर्मी कलेक्ट्रेट परिसर से जिला मुख्यालय तक का सफ़र टैम्पो से करता हुआ नजर आ रहा है टैम्पो में पीछे लटक कर सफ़र किया जा रहा है जबकि टैम्पो पूरी तरह खाली थी लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस कर्मी को टैम्पो में लटक कर ही सफ़र करने में मजा आ रहा है l

सबसे बड़ी सोचने वाली बात यह है कि जेब एक जिम्मेदार कर्मी द्वारा उलंघन किया जा रहा था तो उसपर कोई कार्यवाही नहीं की गई है वहीं अगर कोई आम जनता ऐसे सफ़र करते हुए नजर आती तो यातायात प्रभारी सहित यातायात पुलिस भी आम आदमी पर कार्यवाही करने से नहीं कतराते लेकिन पुलिस कर्मी द्वारा यातायात नियमों का खुला उलंघन करते हुए सफ़र करते हुए नजर आ रहा है लेकिन इस पर कोई कार्यवाही आख़िर क्यों नहीं की जा रही है यह एक बडा सवाल है l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़