Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 8:54 am

लेटेस्ट न्यूज़

राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में दर्जनों पदकों पर कब्जा कर जनपद आगमन पर टीम का जोरदार स्वागत

15 पाठकों ने अब तक पढा

ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट

बलिया लखनऊ के के.डी.बाबू स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में बलिया कराटे टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 स्वर्ण,3 रजत एवम् 5 कांस्य पदक सहित कुल एक दर्जन पदकों पर कब्ज़ा जमाया।

एक तरफ जहां 17 वर्षीय बालिका आयु वर्ग के -59 किग्रा.भार वर्ग में ज्योत्सना यादव ने स्वर्ण पदक झटका वही, -53 किग्रा. भार वर्ग में गरिमा सिंह को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।17 वर्षीय बालक वर्ग के -70 किग्रा भार में राजवीर सिंह ने कांस्य तथा अमीर चन्द ने रजत पदक पर कब्जा जमाया।

रोचक मुकाबले के उपरांत जहां एक तरफ 20 वर्षीय आयु वर्ग के +68 किग्रा.भार वर्ग में सृष्टि गुप्ता व 19 वर्षीय आयु वर्ग के – 60 किग्रा. भार वर्ग के युवराज सिंह यादव ने स्वर्ण पदक बलिया की झोली में डाला वहीं दूसरी तरफ़ -75 किग्रा.भार वर्ग के अमित कुमार वर्मा तथा -55 किग्रा.भार वर्ग में शेखर प्रकाश को कांस्य पदक एवम् +84 किग्रा.भार वर्ग में कृष्णा जी सिंह को स्वर्ण पदक के साथ ही – 60 किग्रा भार वर्ग में धीरज ने भी कांस्य पदक जीता।

सीनियर वर्ग के बालिका ओपन कैटगरी में सृष्टि गुप्ता ने जहां कांस्य पदक जीता, वही बालक वर्ग में युवराज सिंह यादव ने स्वर्ण पदक जीत कर दोहरा परचम लहरा दिया।

विजेता खिलाड़ियों के दल को बलिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही पदाधिकारियों, अभिभावकों व खेल प्रेमियों द्वारा माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया।

स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन बलिया के अध्यक्ष सिहान बालकृष्ण मूर्ति ने विजेता खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा जीत का ये कारवां नेशनल से होते हुए कामनवेल्थ गेम्स तक जायेगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़