Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 5:25 am

लेटेस्ट न्यूज़

महाराज जी, गरीबों के सरकारी राशन की गेहूं के साथ मौरंग और गिट्टी की हो रही आपूर्ति, बताइए न इसका क्या करें हम ?

59 पाठकों ने अब तक पढा

जावेद अंसारी की रिपोर्ट

लखनऊ,  एक तरफ मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ गरीबों को लगातार राशन व‍ितरण की व्‍यवस्‍था बेहतर करने में जुटे हैं वहीं दूसरी तरफ भ्रष्‍टाचार में लगे अफसर और कर्मचारी उनके अभ‍ियान को पलीता लगाने से नहीं चूक रहे हैं। गरीबों के राशन वितरण में एक बार फिर धांधली शुरू हो गई है। काकोरी में एक कोटे की दुकान पर राशन वितरण के लिए आई करीब आधा दर्जन बोरियों में गेहूं के साथ मौरंग व आरसीसी की गिट्टियां निकलीं। बोरियां जब खोली गई तो गेहूं के साथ भवन निर्माण सामग्री से जुड़ी चीजें देखकर कोटेदार हैरान रह गया। इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई है।

जगतापुर गांव के कोटेदार रामचंद्र ने बीती 31 मई को दुर्गागंज स्थित खाद्य गोदाम से राशन उठाया था। करीब 30 क्वि‍ंटल राशन कोटेदार ने लिया। राशन पहुंचने के बाद उपभोक्ताओं को एक-एक कर राशन उपलब्ध कराया जाता रहा। शनिवार को जब राशन वितरण के लिए गेंहू की नीचे की बोरियां खोली गई तो इसमें गेहूं में मौरंग और गिट्टी मिलीं।

इसके बाद अन्य बोरियों को खोलना शुरू किया गया तो करीब आधा दर्जन बोरियों में भी गेहूं के साथ इसी तरह की चीजें मिलीं। अचानक राशन में इस तरह की मिलावट देख कतार में लगे उपभोक्ता आक्रोशित होने लगे। कोटेदार ने थोड़े गेहूं को साफ करा कर उपभोक्ताओं को वितरित किया। इस कोटेदार से 273 राशनकार्ड धारक जुड़े हैं। कोटेदार के मुताबिक इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से कर दी गई है।

इसे भी पढ़ें,क्लिक करें ?शातिराना दिमाग का मास्टर हयात हाशमी हुआ ऐसे गिरफ्तार; कानपुर दंगा मामले में कौन-कौन हैं नामजद ; राष्ट्रपति ने भी लिया संज्ञान

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़