नेतागिरी के शौकीन इस नेताजी के नामांकन के अजब अंदाज देख आप भी कहेंगे, “गजब” वीडियो ?

73 पाठकों ने अब तक पढा

धर्मेंद्र प्रजापति की रिपोर्ट

विदिशा। अजब एमपी के टीकमगढ़ जिले में गजब तरीके से नामांकन पत्र जमा किया गया।

किसान पुत्र दिनेश कुमार निरंजन बैलगाड़ी के द्वारा टीकमगढ़ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और जिला पंचायत सदस्य के लिए वार्ड क्रमांक 12 से नामांकन फार्म दाखिल किया।

टीकमगढ़ जिले की पलेरा तहसील अंतर्गत ग्राम बखतपुरा निवासी दिनेश कुमार निरंजन जब बैलगाड़ी से कलेक्ट्रेट पहुंचे तो सभी लोग कौतूहल से उन्हें देखने लगे। क्योंकि आज के समय लोग एक से एक महंगे वाहन में बैठकर नामांकन भरने जाते हैं और प्रदर्शन के रूप में बाहनो का काफिला भी साथ ले जाते हैं लेकिन महंगे वाहनों के दौर में किसान पुत्र दिनेश कुमार जब बैलगाड़ी से नामांकन भरने पहुंचे तो इस अनोखे अंदाज को सभी लोगो ने देखकर सराहा।

वही दिनेश कुमार निरंजन ने कहा है चूंकि यह क्षेत्र बुंदेलखंड कहलाता है और मैं एक किसान पुत्र हूं एबं विगत कई वर्षो से किसानों की आवाज को बुलंद कर रहा हूं। इसलिए किसान रूप में ही मैंने बैलगाड़ी से आने का फैसला किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top