Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 2:29 am

लेटेस्ट न्यूज़

लोग इसे समझ रहे थे गांव की साधारण महिला, जब सच्चाई सामने आई तो होश उड़ गए सबके…

14 पाठकों ने अब तक पढा

नयनज्योति की रिपोर्ट 

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक पुलिस थाना के गांव करोंदी में एक माह से लापता महेश बैनेवाल पुलिस और उसके परिजन खूब तलाशते रहे, मगर जह उसका सुराग लगा तो हर कोई हैरान रह गया। क्योंकि इस मामले में महेश बैनेवाल की पत्नी ने हैवानियत की सारी हदें पार दी थी।

पति-पत्नी के रिश्ते को तार-तार कर दिया था। पत्नी ने ही पति की हत्या कर दी थी। यहीं नहीं बल्कि हत्या के बाद शव रसोई में ही दफना भी दिया था। फिर एक माह तक वहीं चूल्हे पर खाना भी पकाती रही।

पत्नी ने पिछले माह दर्ज करवाई पति की गुमशुदगी

अमरकंटक थाने के एसएचओ भानू प्रताप सिंह ने बताया कि किचन को ही पति की कब्र बना देने वाली पत्नी प्रमिला ने 22 अक्टूबर 2019 को पुलिस थाने में पति की गुमशुदगी दर्ज करवाकर बताया कि उसके वकील पति बिना बताए कहीं चले गए। खूब तलाश किया, मगर उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। प्रमिला की रिपोर्ट पर अमरकंटक पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

पुलिस को मृतक भाई से मिला सुराग

अमरकंटक पुलिस महेश बैनेवाल की तलाश में जुटी थी। तभी उसके बड़े अर्जुन बैनेवाल ने पुलिस को सुराग दिया कि उसे अपने छोटे भाई की पत्नी की गतिविधियां संदिग्ध लगती है, क्योंकि जब भी वह उसके घर जाता है तो वह ज्यादा देर तक रुकने नहीं देती है और उसे किसी ना किसी बहाने से टरका देती है।

रसोई से आई बदबू ने खोला राज

मृतक महेश के भाई अर्जुन बैनेवाल ने उसकी पत्नी की संदिग्ध गतिविधि के बारे में पुलिस को बताया तो पुलिस टीम उसके घर पहुंची। तब पुलिस को महेश के घर से बदबू आई। इस पर पुलिस टीम रसोई की तरफ गई तो वहां बदबू और तेज हो गई। ऐसे में पुलिस ने बदबू वाली जगह को खुदवाया तो उसमें महेश का शव दफनाया हुआ मिला।

भाभी से अवैध संबंध थे महेश के

पुलिस पूछताछ में प्रमिला ने महेश की हत्या कर शव रसोई में ही दफन कर देने की चौंका देने वाली वजह बताई। उसने बताया कि महेश के बड़े भाई गंगाराम बैनेवाल की बीवी से अवैध संबंध थे।

इस​ वजह गंगाराम और प्रमिला ने महेश की हत्या की योजना बनाई। हालांकि गंगाराम ने पुलिस के सामने अपने भाई के हत्याकांड में शामिल होने से इनकार कर लिया। पुलिस ने प्रमिला को पति की हत्या के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़