इंदौरमध्य प्रदेश

फर्जी आईपीएस अफसर बन आदिवासी युवती को ऐसे फंसाया और फिर जो हुआ वो नटवरलाल को भी मात दे गया 

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

उमरिया/इंदौर: उमरिया पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस अफसर को गिरफ्तार किया है। यह फर्जी आईपीएस उत्‍तर प्रदेश का रहने वाला है और इसने फेसबुक पर उमरिया की एक आदिवासी लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाया, फिर उसका यौन शोषण भी किया। आरोपी कई द‍िनों तक उमरिया में रहा। इसके बाद जब इसकी हकीकत सामने आई तो युवती ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

IMG_COM_20230613_0209_43_1301

IMG_COM_20230613_0209_43_1301

IMG_COM_20230629_1926_36_5501

IMG_COM_20230629_1926_36_5501

दरअसल, मामला उमरिया जिले के करौंदी गांव का है। यहां एक आदिवासी युवती से उत्‍तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले कपिल कुमार नाम के युवक ने फेसबुक दोस्‍ती की। फिर खुद को आईपीएस अफसर बताया। युवती को उसने अपने प्‍यार में फंसाया। आरोपी युवती के गांव पहुंचा और गांव वालों को झांसे में लिया। उसने बताया कि मैं इंदौर में पदस्‍थ है और जल्द ही मेरा ट्रांसफर उमरिया में होने वाला है। आरोपी ने युवती के परिजनों से कहा कि आपका घर कच्चा है तो उसे मैं पक्का बनवा देता हूं। इसके लिए उसने 15 लाख रुपए का चेक भी दिया।

20 दिन तक युवती को पत्‍नी बनाकर रखा

खुद को आईपीएस अफसर बताकर आरोपी कपिल कुमार युवती के गांव में करीब 20 दिन तक रहा। इस दौरान आरोपी ने गांव में धौंस जमाई, कि मैं एसपी हूं। युवती को उसका मकान बनवाने का झांसा भी दिया। युवती ने पुलिस से शिकायत की है कि आरोपी ने उसके साथ 20 दिन तक संबंध बनाए। इसके बाद जब उस पर शक हुआ तो इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420, 376, 506 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

आरोपी कपिल कुमार खुद को आईपीएस बताकर युवती के गांव में रहा। इस दौरान उसने युवती के परिजनों से कहा कि आपका मकान कच्‍चा है मैं उसे पक्‍का बनवा दूंगा। इसके लिए आरोपी ने रेत, गिट्टी और ईंट व्‍यापारियों को करीब 15 लाख रुपए के चेक देकर पेमेंट कर दिय, जबकि इस फर्जी आईपीएस का अकाउंट खाली था। इसके बाद इसकी हकीकत सामने आई और युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

Tags

samachar

"ज़िद है दुनिया जीतने की" "हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं"
Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: