मध्य प्रदेशशहडोल

इस कलयुगी पिता की हरकत सुनकर लोग हक्के-बक्के रह गए हैं और पूछ रहे हैं, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है?’

शुचि अग्रवाल की रिपोर्ट 

शहडोल : बेटी के लिए उसके पिता से बढ़कर कोई नहीं होता, लेकिन शहड़ोल जिले अमलाई थाना इलाके में एक पिता ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी, उसने अपनी 23 साल की बेटी से दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।  बेटी के विरोध करने पर पिता ने उसे जानवरों की तरह पीटा, यह घटना उस वक्त हुई जब पीड़िता की मां घर पर नहीं थी। महिला थाने में मामले की शिकायत पर दुराचारी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे अमलाई पुलिस ने गिरफ्तार लर लिया है। 

IMG_COM_20230613_0209_43_1301

IMG_COM_20230613_0209_43_1301

IMG_COM_20230629_1926_36_5501

IMG_COM_20230629_1926_36_5501

अमलाई थाना क्षेत्र में रहने वाले एक पिता ने अपने 23 वर्षिय पुत्री के साथ दुरचार किया, बेटी के द्वारा विरोध करने पर पिता उसके से बेरहमी से पिटाई करता था, जिससे डरी सहमी बेटी पिता के जुल्म को सहती रही। यह घटना एक माह पहले की बताई जा रही है। वह भी उस वक्त की है जब पीड़ित की मां किसी काम से जबलपुर गई थी,  तब दरिंदा पिता अपने बेटी के साथ जबरन गलत काम किया, लगातार पिता के ज्यादती से परेशान बेटी से जब बेटी से यह सब सहन नहीं हुआ तो मामले की शिकायत अमलाई थाने में की, जिसे फिर शहड़ोल मुख्यालय भेज महिला थाने में पिता के खिलाफ़ मामला दर्ज कर उसे अमलाई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस मामले में शहड़ोल एसपी कुमार प्रतीक का कहना है कि एक दुराचार का मामला सामने आया है, जिस पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Tags

samachar

"ज़िद है दुनिया जीतने की" "हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं"
Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: