मुंबई ब्यूरो रिपोर्ट
मुंबई । 2004 से बंद पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग को लेकर राज्य सरकार के 17 लाख सरकारी व अर्धसरकारी, शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारी मंगलवार (14 मार्च) से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. आरपीआय संविधान पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री पॅन्थर डॉ. राजन माकनीकर ने कहा की हम आंदोलनकारीयो का समर्थन करते है।
इस हड़ताल के कारण सरकारी अस्पतालों, स्कूलों, पंचायत समितियों, नगर पालिकाओं, जिला परिषदों और तहसील कार्यालयों सहित सरकारी विभागों का काम ठप हो गया है. करीब 46 साल बाद सभी स्तरों के अधिकारी-कर्मचारियों ने एकजुट होकर राज्यव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। डॉ. माकणकीकर संविधान आरपीआय पार्टी की ओर से सरकार से उनकी मांगों को मानने की सिफारिश करेंगे।
नई पेंशन योजना का उन्मूलन
लंबी सेवा वाले ठेका कर्मियों को समान वेतन दिया जाए
सभी रिक्त पदों को तत्काल भरा जाए
अनुकंपा के आधार पर बिना किसी शर्त के नियुक्ति की जाए।
सभी भत्ते केंद्रीय रूप से स्वीकृत किए जाएं,
सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष होनी चाहिए,
नई शिक्षा नीति को खत्म करो,
स्वास्थ्य कर्मियों की समस्याओं की मांगों को तत्काल पूरा करने के लिए आरपीआय संविधान पक्ष आंदोलनकारियों के साथ है। येह बात डॉ. माकनीकर ने कहा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."