सरिता विश्वकर्मा की रिपोर्ट
ग्वालियर । युवती की बर्थडे पार्टी पर मिलने आए दोस्त ने पहले प्यार का इजहार किया और शादी का सपना दिखाकर दुष्कर्म किया। घटना साल 2019 की थी। इसके बाद युवती जब भी घर में अकेली होती, उसका दोस्त घर आता और उससे शारीरिक संबंध बनाता। अब तक चार साल हो चुके थे।
युवती ने उससे शादी के लिए कहा तो वह मुकर गया। इतना ही नहीं, उसे धमकाया कि यदि उसके पीछे भागी तो बदनाम कर देगा। घटना माधौगंज के आपागंज हाथीखाना की है। चार साल तक शारीरिक शोषण झेलने के बाद युवती ने अब मामले की शिकायत माधौगंज थाने में की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
शहर के माधौगंज आपागंज स्थित हाथीखाना निवासी 24 वर्षीय युवती सिर्फ दसवीं तक पढ़ी है। पिता चाय का होटल चलाते हैं और मां घरों में काम करती है। 12 अप्रैल 2019 को युवती का जन्मदिन था। वह 20 साल की हो गई थी। इसी दिन उसके घर संदीप राव सिथौले आया। अपने जन्मदिन पर संदीप से मुलाकात हुई और उसके बाद उनकी दोस्ती हो गई। दोस्ती होने के बाद वह मोबाइल पर बात करने लगे। इसी बीच संदीप ने युवती से प्रेम का इजहार किया तो उसने ने प्रेम अस्वीकार कर दिया।
इसके बाद भी वह उससे दोस्ती रखे रहा और एक दिन मोबाइल पर बात करते समय संदीप को पता चला कि छात्रा घर पर अकेली है। 10 मई 2019 को संदीप शादी की बात करने आने की कहकर युवती के घर पहुंचा। कुछ देर बात करने के बाद उसने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जब छात्रा ने विरोध करने का प्रयास किया तो उसने शादी का वादा किया।
शादी और बदनामी की कहकर किया शोषण
10 मई 2019 के बाद से अब तक पूरे चार साल से आरोपी, युवती से शादी का वादा और बदनामी का डर दिखाकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा है, अब जब युवती ने उससे शादी का दबाव बनाया तो आरोपी कहता है कि उसके घर वाले तैयार नहीं हैं और वह शादी नहीं कर सकता है। इसके बाद पीड़िता ने विरोध किया तो उससे मारपीट भी की गई।
परिवार को जान से मारने की धमकी
अब जब पीड़ित युवती ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी उसे धमकी दे रहा है कि अगर उसने जिद की तो वह उसके परिवार को जान से खत्म कर देगा। शोषण और धमकी से परेशान युवती थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपी हुआ फरार
दुष्कर्म पीड़ित युवती द्वारा शिकायत करने पर पुलिस ने आरोपी के घर दबिश दी तो पता चला कि वह फरार हो गया है। पुलिस अब उसे पकड़ने के लिए उसके संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।
पुलिस का कहना
इस मामले में माधौगंज थाना प्रभारी महेश शर्मा का कहना है कि पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी अभी फरार है और उसकी तलाश में दो टीमें लगी हुई हैं। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।