Explore

Search
Close this search box.

Search

28 December 2024 3:04 pm

लेटेस्ट न्यूज़

विशेष योग रन अप कार्यक्रम का आयोजन किया गया

35 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

देवरिया। आज यहां बापू इंटर कॉलेज सलेमपुर देवरिया में विशेष योग रन अप कार्यक्रम का आयोजन यूपी 52 वीं बटालियन एनसीसी देवरिया के निर्देशन में किया गया। 

तहसील क्षेत्र के ओ के एम इंटर कालेज लार,एस डी इंटर कालेज मठ लार,बी एन इका मझौलीराज एवं बहादुर पीजी कालेज भटनी सहित बापू इका सलेमपुर के एनसीसी कैडेट्स योगाभ्यास किया तथा 21 जून विश्व योग दिवस की व्यापक एवं ऐतिहासिक बनाने तथा जन-जन को योग करने सहित आरोग्यता हेतु प्रतिज्ञान लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य कैप्टन संतोष चौरसिया की देखरेख एवं एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर ओम नारायण तिवारी के कुशल संचालन में योग प्रशिक्षक दिग्विजय प्रजापति द्वारा 221केडट्स के उपस्थिति में कुशलता पूर्वक योग के विभिन आयाम का मार्गदर्शन करते हुए सम्पन्न हुआ।इस दौरान लेफ्टिनेंट सरफराज अहमद सीनियर कैडेट्स विश्वजीत शर्मा,नीतिल पटेल,रवि शुक्ला, आरती विश्वकर्मा,सोनी कुमारी आदि ने सूर्य नमस्कार व प्राणायाम प्रस्तुत किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़