मास्टर लालमन की रिपोर्ट
अतर्रा(बांदा)। शिक्षकों के स्वप्रेरित स्वैच्छिक समूह शैक्षिक संवाद मंच उ.प्र. की ओर से शिक्षक एवं वरिष्ठ साहित्यकार प्रमोद दीक्षित मलय के संपादन में शीघ्र प्रकाश्य बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा लिखित क्रांतिकारियों के जीवनी परक लेखों पर आधारित पुस्तक ” राष्ट्र साधना के पथिक” का आवरण पृष्ठ गत दिवस वाट्सएप रचनाकार समूह में जारी किया गया। ओजपूर्ण शौर्य एवं पराक्रम व्यक्त करता मुखपृष्ठ देखकर रचनाकारों ने हर्ष व्यक्त करते हुए संपादक को बधाई प्रेषित की है।
जानकारी देते हुए संपादक प्रमोद दीक्षित मलय ने बताया कि शैक्षिक संवाद मंच द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत साहित्यिक अभिरुचि सम्पन्न शिक्षक-शिक्षिकाओं की रचनाओं को साझे संकलनों में स्थान देकर लेखकीय प्रतिभा को बढ़ावा दिया जा रहा है। संवाद मंच द्वारा अब तक पहला दिन, हाशिए पर धूप, कोरोना काल में कविता, पर्यावरण मुद्दे पर आधारित लेख एवं कविताओं का संकलन ‘प्रकृति के आंगन में’ प्रकाशित किये जा चुके हैं। देश की स्वतंत्रता प्राप्ति के 75 वर्ष में मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत देश के स्वाधीनता संग्राम में योगदान देने वाले राष्ट्र नायकों एवं क्रांतिकारियों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित जीवनीपरक लेखों पर केंद्रित पुस्तक “राष्ट्र साधना के पथिक” का प्रकाशन रुद्रादित्य प्रकाशन, प्रयागराज द्वारा किया जा रहा है। कलाकार राज भगत द्वारा तैयार किया गया पुस्तक का आवरण वाट्सएप पर बने रचनाकार समूह में गत दिवस जारी किया गया जिसे सभी रचनाकारों ने सराहा।
पुस्तक में शामिल आभा त्रिपाठी, रितु श्रीवास्तव, राजेंद्र राव, अनुराधा दोहरे, राजबहादुर यादव, स्मृति दीक्षित, कमलेश पांडेय, अर्चना वर्मा,अनिल राजभर, अनीता मिश्रा, ओमकार पाण्डेय, कुमुद, आलोक यादव, अभिषेक कुमार, हरियाली श्रीवास्तव, सीमा मिश्रा, अरविंद सिंह, डा. सुमन गुप्ता, वर्षा श्रीवास्तव, कंचन बाला, नीता कुमारी, दुर्गेश्वर राय, शिवाली जायसवाल, मनीष देव गुप्ता, मीना भाटिया, बिधु सिंह एवं डा. श्रवण कुमार गुप्ता आदि रचनाकारों ने पुस्तक की सफलता की शुभकामनाएं दी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."