Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:20 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पूर्व माध्यमिक विद्यालय नैनी में कायाकल्प योजना के तहत कराए गए कार्यों में हुई जमकर धांधली

32 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट- पहाड़ी विकास खंड के ग्राम पंचायत नैनी बांगर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय नैनी में कायाकल्प योजना के तहत कराए गए टाइल्स व छत आदि के कार्यों में घटिया सामग्री व उपयोग कर मानक विहीन कार्य कराए गए हैं जिसके कारण निर्माण कार्य जल्द ही ध्वस्त हो सकते हैं l

पूर्व माध्यमिक विद्यालय नैनी में कायाकल्प योजना से कराए गए कार्यों की जांच कराने के लिए राष्ट्रीय हिन्दू संगठन के संगठन मंत्री चंद्रिका पांडेय (सोनू) ने मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर विद्यालय में हुए निर्माण कार्यों की जांच कराए जाने की मांग की है l

वहीं शिकायत कर्ता द्वारा मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल (अाई जी आर एस) में भी शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसमें खण्ड विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत में ही तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी महेंद्र पांडेय को ही जांच सौंपी थी जिसमें खण्ड विकास अधिकारी द्वारा जांच रिपोर्ट में बताया कि उक्त कार्य प्राक्कलन के अनुसार कराया गया है तथा तकनीकी सहायक की देखरेख में उक्त कार्य कराया गया है l

वहीं शिकायत कर्ता ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नैनी में कायाकल्प योजना से कराए गए कार्यों में ग्राम प्रधान सुधा देवी, ग्राम पंचायत अधिकारी महेंद्र पांडेय व सप्लायर/ठेकेदार द्वारा मानक विहीन कार्य कराकर सरकारी धन का मनमाने तरीके से बंदरबाट किया गया है जिसकी जांच ग्राम पंचायत में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी महेंद्र पांडेय से न कराकर जिला स्तरीय जांच समिति गठित कर जांच कराई जाए जिससे विद्यालय के विकास कार्यों में हुई धांधली का खुलासा हो सके l

सोचने वाली बात यह है कि ग्राम पंचायत में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी महेंद्र पांडेय से ही जांच कराकर खण्ड विकास अधिकारी मामले को भटकाने का काम कर रहे हैं जबकि जिला स्तरीय जांच समिति गठित कर अगर विद्यालय में कायाकल्प योजना से कराए गए कार्यों की जांच कराई जाए तो विकास कार्यों में हुई धांधली की पोल खुलकर सामने आ जाएगी l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़