Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 9:10 pm

लेटेस्ट न्यूज़

खौफ का दूसरा नाम “तलाक” ; दहेज नहीं मिलने पर पत्नी को प्रताड़ना और तीन तलाक़

11 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

जालौन। भले ही तीन तलाक के खिलाफ कानून बन गया हो, लेकिन अब भी यह मुस्लिम महिलाओं में खौफ का दूसरा नाम है। उत्तर प्रदेश के जालौन में तीन तलाक का एक ताजा मामला सामने आया है। तीन तलाक पीड़ित एक महिला ने कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट की और फिर उसके पति ने उसे तीन तलाक कहकर अलग कर दिया।

उरई कोतवाली पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल जालौन के तिलक नगर की रहने वाली एक मुस्लिम महिला ने अपने शौहर के खिलाफ दहेज की मांग करने और मारपीट का इल्जाम लगाते हुए शिकायत की है। पीड़ित महिला का आरोप है कि उसका पति मोहम्मद आशिक व ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग कर रहे थे।

महिला ने बताया कि उसके साथ मारपीट भी की गई, जिसको लेकर उसने 112 नंबर डायल करके मदद की गुहार लगाई. पुलिस मौकं पर पहुंची तो उसे पति, देवर और ससुर की मारपीट से बचाया. महिला का आरोप है कि अब ससुराल पक्ष के लोग उस पर समझौता करने का दबाव भी बना रहे हैं। उसने यह भी बताया कि ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के कहने पर ही उसके पति नें उसे तीन बार तलाक कह दिया।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि उरई कोतवाली क्षेत्र में तीन तलाक का मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़