Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 1:30 am

लेटेस्ट न्यूज़

बड़े ही शातिराना अंदाज में मोटरसाइकिल करता था चोरी, पकड़ा गया

52 पाठकों ने अब तक पढा

राजेंद्र कुमार की रिपोर्ट

करनाल।  करनाल पुलिस की एंटी आटो थेफट टीम के इन्चार्ज उप-निरीक्षक रोहताश सिंह को गुप्त तरीके से मोटर साईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों के संबंध में सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही उनके द्वारा दो अलग-अलग टीमों का गठन कर उन्हें योजनाबद्व तरीके से आरोपीयों के गिरफतार करने के लिए रवाना किया गया।

पहली टीम द्वारा बसंत विहार रोड़ करनाल से दो आरोपीयों….. 1. विशाल उर्फ माली पुत्र अमरजीत वासी वार्ड नं0-08 नजदीक रविदास मंदिर इन्द्री जिला करनाल और 2. सुमित उर्फ कालू पुत्र सुरजप्रकाश वासी वार्ड नं0-02 नजदीक पशु हस्पताल इन्द्री जिला करनाल को चोरी की मोटर साईकिल सहित गिरफतार किया।

पुलिस द्वारा गहनता से पुछताछ करने पर आरोपीयों ने दो अन्य मोटर साईकिल चोरी की वारदातों का भी खुलासा किया, जो पुलिस टीम द्वारा उनकी निशानदेही पर बरामद की गई।

आरोपीयों से बरामद की गई मोटर साईकिलों के संबंध में थाना सदर, थाना इन्द्री और थाना मधुबन में पहले से ही शिकायतकर्ताओं की शिकायत पर मामले दर्ज हैं।

इसके साथ ही एंटी आटो थेफ्ट करनाल पुलिस की दूसरी टीम ने योजनाबद्व तरीके से पश्चिमी यमुना नहर पर नाकाबंदी के दौरान आरोपी सुनील कुमार उर्फ माटु पुत्र महा सिंह वासी बड़ौता थाना मधुबन, जिला करनाल को चोरी की मोटर साईकिल सहित गिरफतार किया। दौराने पूछताछ आरोपी ने दो अन्य मोटर साईकिल चोरी की वारदातों का खुलासा किया, जो पुलिस टीम द्वारा आरोपी की निशानदेही पर बरामद कर कि गई। आरोपी द्वारा इनमें से दो मोटर साईकिल थाना सिविल लाईन क्षेत्र से और एक मोटर साईकिल थाना मुनक क्षेत्र से चोरी की गई थी। जिनके संबंध में अभियोग पहले से ही अंकित हैं।

दौराने जांच सामने आया कि आरोपी पहले भी लड़ाई झगड़े के केस में जेल जा चुका है। आरोपी डुप्लीकेट चाबी के साथ स्विच खोलकर या उसके स्विच का प्लग निकालकर उसे फ्री करके मोटर साईकिल चोरी की वारदात को अंजाम देता था।

पुलिस टीम द्वारा आज तिनों आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेशकर, उन्हें जेल भेज दिया गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़